देहरादून (ब्यूरो) रायपुर स्थित स्पोट््र्स कॉलेज में 10 विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना स्थल बनाया गया है। ऐसे में वहां की सुरक्षा पुख्ता कर ली गई है। ईवीएम स्ट्रांग रूम भी वहीं है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन चक्रीय होनी है। जिसमें सबसे अंदर वाला चक्र सीआरपीएफ के पास है। बीच का सुरक्षा चक्र पीएसी और बाहर का जिला पुलिस के पास है। एसएसपी अजय ङ्क्षसह के अनुसार फ्राइडे शाम से ही तीन-चक्रीय सुरक्षा घेरा लागू कर दिया गया है। काउंटिंग के समय सुरक्षा व पार्किंग को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।

इस तरह दी गई जिम्मेदारी
-स्ट्रांग रूम से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी सिटी प्रमोद कुमार व एसपी देहात लोकजीत को सौंपी गई।
-पोङ्क्षलग पार्टियों की व्यवस्था के लिए रायपुर के सीओ अभिनय चौधरी व थानाध्यक्ष कुंदनराम को जिम्मा।
-पोलिंग पार्टियों की वापसी के दौरान 5 सीओ व 8 थानाध्यक्षों ने संभाली यातायात व्यवस्था।
-सबसे पहले सरखेत की टीम ईवीएम जमा करने के लिए स्पोट््र्स कॉलेज पहुंची।
-वोटिंग करवाने के लिए वापस लौट रही पोङ्क्षलग पार्टियां जाम में न फंसे पुलिस की तैनाती की गई।
-स्पोट््र्स कॉलेज के बाहर 5 सीओ, 8 थानाध्यक्ष व 14 चौकी इंचार्ज लगाए गए।
-इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व क्रेन को लगातार मूवमेंट पर रखा गया।

शांतिपूर्वक निपटा चुनाव : एडीजी
एडीजी एपी अंशुमान के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़ प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 40 हजार पुलिस बल, 20 कंपनी पीएसी व 65 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्सेस की नियुक्ति की गई थी। वहीं, यूपी, दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल से कुल 14300 होमगाड्र्स को भी शामिल किया गया था।

48000 आम्र्स लाइसेंस जमा
चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में कुल 56 हजार शस्त्र धारकों का सत्यापन कर आचार संहिता के बाद 48 हजार लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए। पुलिस टीमों ने चुनाव सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में 45000 लीटर अवैध शराब, 131 किलो नशा 2.74 करोड़ कैश और 25 लाख रुपये की अवैध सामग्री बरामद की।

dehradun@inext.co.in