देहरादून (ब्यूरो) विदेश मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने कहा कि इस पहल से राज्यों के सीनियर अफसरों व स्टेक होल्डर्स को केंद्र द्वारा प्रवासियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी। स्टेट आउटरीच प्रोग्राम से कई देशों में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों की समस्याओं के समाधान में भी मदद मिलेगी। कहा, अन्य राज्य प्रवासियों की सुविधा व कल्याण के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं, यह जानकारी भी महत्वपूर्ण है। स्टूडेंट्स व कार्य करने वालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी भी आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान में साइबर क्राइम के चैलेंजेज को भी सामने रखा।

8 राज्यों में स्टेट आउटरीज प्रोग्राम पूरे
फॉरेन मिनिस्ट्री में सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि विदेश संपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को बढ़ाना और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी करना है। वर्ष 2017 से अब तक पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश व कर्नाटक में स्टेट आउटरीच कार्यक्रम किए जा चुके हैं।

dehradun@inext.co.in