देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी दून में शराब की ओवर रेटिंग सालों से चली आ रही है। ये हम नहीं। बल्कि, अब जिला प्रशासन के सामने भी यह सच्चाई आ चुकी है। जिलाधिकारी के तमाम सख्ती के बावजूद ओवररेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। खुद डीएम ने एक दुकान पर ओवररेटिंग पकड़ी। विभाग को सख्ती के निर्देश दिए। टोल फ्री नंबर जारी किया, शिकायतें भी पहुंच रही हैं। बावजूद इसके ओवररेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर शत-प्रतिशत लोगों का कहना है कि ओवररेटिंग के लिए केवल आबकारी विभाग जिम्मेदार है।

70 परसेंट लोग बोले, दुकानें हों सील

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने राजधानी में ओवर रेटिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोल के जरिए लोगों की राय मांगी। बदले में मिले पब्लिक रिएक्शंस के बाद लोगों ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे ही लोगों का ये भी कहना था कि ओवर रेटिंग अकेले देहरादून ही दूसरे शहरों में बदस्तूर जारी है। ऐसे में 70 परसेंट लोगों ने कहा कि ऐसी दुकानें सील होनी चाहिए। जबकि, 57 परसेंट लोगों ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई बिल्कुल ठीक है।

सोशल मीडिया पर पब्लिक रिएक्शंस

दून शहर में शराब की आवेर रेटिंग कोई नई बात नहीं है। आजकल प्रशासन ने इस पर सख्ती बरती है। क्या ये सही है या गलत, इस पर आपका क्या कहना है.?

ठीक है--57 परसेंट

गलत है--14 परसेंट

ओवर रेटिंग कोई नई बात नहीं--29 परसेंट--

कुछ नहीं कहना--0 परसेंट

अगर वाइन शॉप पर ओवर रेटिंग पाई जाती है तो शासन, प्रशासन की ओर से किस तरह का एक्शन लिया जाना चाहिए?

जुमा्रना दोगुना हो---0 परसेंट

दुकान सील हो--75 परसेंट

लाइसेंस निरस्त हो--25 परसेंट

कुछ नहीं---0 परसेंट

राजधानी में ही ओवर रेटिंग की ऐसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। क्या आपको लगता है कि दूसरे शहरों या फिर जिलों में भी ऐसी स्थितियां सामने आती होंगी.?

हां---100 परसेंट

नहीं--0 परसेंट

काफी हद तक--0 परसेंट

कुछ नहीं--0 परसेंट

ओवर रेटिंग पर क्या आपको लगता है कि ये शासन-प्रशासन या फिर पुलिस की कमजोरी है। इसमें आप सबसे ज्यादा जिम्मेदार किस विभाग को मानते हैं.?

आबकारी विभाग--100 परसेंट

प्रशासन--0 परसेंट

पुलिस--0 परसेंट

कुछ नहीं--0 परसेंट।

4 सितंबर, 2024

स्टेट में सीएम के निर्देश पर ओवर रेटिंग पर शराब की 58 से अधिक दुकानों के चालान हुआ। इस दौरान दून में शराब तस्करी के 2 मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 130 से ज्यादा दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की, 22.47 लाख का जुर्माना वसूला गया।

19 सितंबर, 2024

बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकार डीएम सविन बंसल एक शराब के ठेके पर गए। शराब खरीदी, 660 रुपए की बोतल पर 680 रुपए यानि 20 रुपए एक्स्ट्रा लिए गए।

27 सितंबर, 2024

शराब की ओवर रेटिंग पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अंग्रेजी शराब की दुकान जाखन, ट्रांसपोर्टनगर, शास्त्रीनगर व कुलड़ी मसूरी में 50 से लेकर 75-75 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

25 सितंबर, 2024

ट्रांसपोर्टनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग पर डीएम के निर्देश। आबकारी विभाग ने मौके पर ओवर रेटिंग सही पाया, 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका।

dehradun@inext.co.in