-डीआईजी पीएसी जन्मजेय खंडूड़ी ने किया प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन
देहरादून, 28 सितम्बर (ब्यूरो)। इंडियन राउंड में स्कूल के छात्र आदर्श और महिलाओं में छात्रा अनुष्का ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। डीआइजी पीएसी जन्मजेय खंडूड़ी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
70 से ज्यादा ने किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। इसमें कुल 70 प्रतिभागियों ने विभिन्न जनपद एवं यूनिट से प्रतिभाग किया। कंपाउंड रैंङ्क्षकग राउंड में पुलिस टीम के संतोष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि महिला टीम में पुलिस टीम की ऋषिका ने प्रथम स्थान और भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड में एसबीपीएस के आदर्श प्रथम, एसबीपीएस के ही कुलदीप ने द्वितीय, महिलाओं में एसबीपीएस की अनुष्का ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय तथा पुलिस टीम की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार व्यक्तिगत स्पर्धा में इंडियन राउंड में नमन प्रथम, आदर्श द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में एसबीपीएस की अनुष्का ने प्रथम और अनीसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल प्रतियोगिता में एसबीपीएस के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। इस दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर राजेंद्र ङ्क्षसह तोमर, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के एमडी विपिन बलूनी, कोच प्रतिभा धामी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in