देहरादून (ब्यूरो) उपनल कर्मचारियों ने तंज कसते हुए कहा कि वेतन बढ़ाने के बाद भी अगर विधायकों को पैसे की कमी महसूस हो रही है तो सभी उपनल कर्मचारी अपना एक-एक दिन का वेतन काटकर विधायक को दे देंगे। जिससे उनके पास पैसे की कमी न हो। इसके बाद कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो उपनल कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि उत्तराखंड हमें कई शहादतों के बाद मिला है। लगता है, सरकार कर्मचारियो की शहादत चाहती है। लगातार वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर कर्मचारियों को आश्वासन भी मिल रहा है। यहीं नहीं 2018 में हाईकोर्ट के सरकार को आदेश भी दिए थे। लेकिन, इसके बाद भी सॉल्यूशन नहीं हो पाया।

लड़ाई लडऩे को तैयार कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहा कि इस बार उपनल कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं। जिला अध्यक्ष गणेश गोदियाल उपाध्यक्ष जयंती विनीत खंडूरी, जिला महामंत्री रमेश डोभाल, अजय देव शीशपाल तोमर, नीतू, विश्वास बडोनी, सुनील कोटनाला, पवन रावत, संदीप राठौर इस दौरान मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in