दिल्ली से ऋषिकेश और उसके बाद मसूरी गया था दोस्तों के साथ घूमने
देहरादून (ब्यूरो): सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बताया गया है कि युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ कल दिल्ली से ऋषिकेश आया हुआ था। इसी बीच शुक्रवार को ये चारों ऋषिकेश से मसूरी घूमने आए हुए थे। शाम के वक्त जॉर्ज एवरेस्ट पर पत्थर से पैर फिसलकर युवक अनियंत्रित होकर करीब 750 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
ऋषिकेश से मसूरी घूमने आए थे
इसके बाद उसके अन्य दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रात का वक्त होने व घनघोर होने के कारण एसडीआरएफ को रोप की सहायता से खाई में उतरना पड़ा। जब तक एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची, तब तक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
मृतक की पहचान दिल्ली निवासी
एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक के शव को बरामद किया। स्ट्रेचर के माध्यम से युवक के शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र ब्रहम कुमार निवासी डिंडखेड़ा जिला सांबली यूपी हालिया निवास कल्याणपुरी दिल्ली बताया गया है।
dehradun@inext.co.in