देहरादून, ब्यूरो:
आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले पॉल्यूशन सर्वे में सिटी का पॉल्यूशन लेवल काफी बढ़ा हुआ पाया गया था। सिटी का पॉल्यूशन लेवल 130 से बढ़कर 180 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर से ज्यादा हो गया है। सर्वे में सिटी में चार जगह पॉल्यूशन का लेवल बढऩे की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आरटीओ ने अब सख्ती से पॉल्यूशन फैलाने वाले वाहनों की पड़ताल का फैसला लिया है।

घंटाघर से लेकर रायपुर तक भारी पॉल्यूशन
आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो सिटी में इन दिनों हवा में पॉल्यूशन लेवल बढ़ गया है। इस साल के आकड़ों के अनुसार घंटाघर से लेकर रायपुर में सामान्य से ज्यादा पॅाल्यूशन का स्तर रहा। घंटाघर में जून माह में पॅाल्यूशन स्तर ज्यादा रहा। तो वहीं रायपुर में मई माह से सबसे ज्यादा पॉल्यूशन का स्तर रहा।

यहां रहेंगी पॉल्यूशन मोबाइल लैब
जोगीवाला
सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
आईएसबीटी
घंटाघर

चैकिंग में नहीं ले जाना होगा पीयूसी सेंटर
एनफोर्समेंट टीम की मानें तो जांच के दौरान वाहनों को पॉल्यूशन जांच के लिए नजदीक के पीयूसी सेंटर तक जाना पड़ता था। जिससे वाहनों के चैक करने की क्षमता घट रही थी। लेकिन, अब आरटीओ की पॉल्यूशन मोबाइल लैब के जरिए वाहनों के पॉल्यूशन लेवल की जांच मौके पर हो सकेगी।

113 पीयूसी सेंटर की भी चैकिंग
आरटीओ एनफोर्समेंट के अनुसार सिटी में कुल 113 पीयूसी सेंटर रजिस्टर्ड हैं। इन पीयूसी सेंटर के संचालन से लेकर इनकी कार्यप्रणाली की भी लगातार जांच की जाएगी। इसके साथ ही सभी पीयूसी सेंटर से लगातार रिकॉर्ड मेंटेन करने के साथ-साथ आरटीओ को भी जानकारी देना अनिवार्य होगा।

वर्जन
सिटी में चार जगह पर ऑनस्पॉट वाहनों की चैकिंग के लिए पॉल्यूशन मोबाइल लैब शुरू किए जा रहे हैं। लगातार एयर पॉल्यूशन की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया है। एक हफ्ते में इसे शुरू कर दिया जाएगा।
सुनील शर्मा, आरटीओ एनफोर्समेंट

dehradun@inext.co.in