- आधा-अधूरा छोड़ दिया फुटपाथ का काम
- स्लैब डालने से बंद हो गई है नालियां

देहरादून, ब्यूरो: निर्माणदाई विभाग ने फुटपाथ का काम जगह-जगह पर छोड़ रखा है। कांवली बाजार में तो फुटपाथ कहीं दिखाई ही नहीं दे रहा है। पूरी फुटपाथ पर दुकानें सजी हैं। रेलिंग का भी कहीं अता-पता नहीं है। बारिश में बाजार में जल भराव हो जाता है, इसके बाद भी लोग कीचड़ में चलने का मजबूर हैं। संबंधित विभाग इस ओर सोया हुआ है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हादसों को आमंत्रण दे रहे फुटपाथ लापरवाही की हद यह है कि कांवली रोड से कई जगहों से फुटपाथ की स्लैब की गायब है, जिससे फुटपाथ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। कई बार यहां पशु भी गिर चुके हैं। राहगीर भी आए दिन इन फुटपाथ के खुले स्लैबों पर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों में विभाग के इस रवैये से भारी आक्रोश है। नालियों की साफ-सफाई न होने से स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ भी कड़ी नाराजगी जताई है।

एक ओर फुटपाथ अधूरे, दूसरी साइड ढक दी नालियां
विभाग ने एक तरफ फुटपाथ का काम आधा-अधूरा छोड़ दिया है, तो सड़ की दूसरी ओर नालियां के ऊपर स्लैब डाल दिए, जिससे नालियां बंद हो गई है। नालियां चोक होने से बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे लोगों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांवली रोड पर फुटपाथ का पुनर्निमाण का कार्य चल रहा है। बरसात के चलते का काम प्रभावित हो रहा है, फुटपाथ का काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून

कांवली रोड पर फुटपाथ नाम मात्र का है। फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा है, पैदल चलने के लिए फुटपाथ बचे ही नहीं हैं।
अमित त्यागी, सहारनपुर चौक, देहरादून

कांवली रोड के फुटपाथ पर कई जगह पर स्लैब नहीं डले है। खुले फुटपाथ के होल में गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं।
दानेश कुरैशी, गांधी ग्राम, देहरादून

कांवली रोड पर फुटपाथ कुछ ही जगहों पर बचे हैं। जो फुटपाथ बचे हैं उनसे रैलिंग गायब है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
प्रदीप तोपवाल, गोविंदगढ़, देहरादून

जब फुटपाथ पर चलना नहीं, तो इस फुटपाथों के निर्माण पर लाखों रूपये खर्च किए गए। लाखों का बजट खर्च करने के बाद भी जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गौरव कुमार, कांवली चौक, देहरादून