देहरादून (ब्यूरो) गत 15 अप्रैल से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पूजा बुङ्क्षकग शुरू की है। इसके तहत 4735 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम और 2246 यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजा बुक कराई। बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजा बुङ्क्षकग से 82 लाख 58 हजार 920 रुपये प्राप्त हुए हैं। ऐसे ही केदारनाथ के लिए 37 लाख 44 हजार 805 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।
यात्री लगातार मांग रहे जानकारी
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा। हरीश गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन पूजा व बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के बारे में तीर्थयात्री लगातार मंदिर समिति कार्यालयों से जानकारी मांग रहे हैं। दरअसल, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई-आफिस व ऑनलाइन सेवाओं को अपनाए जाने पर जोर दिया। वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों का मॉडर्नाइजेशन किया गया।
ऐसे करें पूजा बुक
सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करना होगा। उसके बाद लॉगिन कर पूजा-पाठ चुनना होगा। इस दौरान पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की डिटेल देनी होगी। आखिर में बुकिंग के बाद ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा।
अब तक 1326185 रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन में भी लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट के जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 1326185 यात्रियों ने बुकिंग कर ली है। इसमें यमुनोत्री के लिए 229715, गंगोत्री के लिए 245426, केदारनाथ के लिए 451678, बदरीनाथ के लिए 379905 और हेमकुंड साहिब के लिए 19461 बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग वेबपोर्टल 1034164 से हुई हैं।
dehradun@inext.co.in