देहरादून, (ब्यूरो)।
बिजली कंज्यूमर्स की सुविधाओं में सुधार व सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए ऊर्जा निगम तकनीक पर जोर दे रहा है। विद्युत वितरण तंत्र को सु²ढ़ व समृद्ध बनाने के लिए ऊर्जा निगम व्यापक प्रयास करने के दावे कर रहा है। डिजिटल इंडिया की तर्ज पर बिजली बिल के आनलाइन भुगतान पर छूट दी जा रही है, जिसके चलते 80 प्रतिशत बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन हो रहा है। उपसंस्थानों पर आरटी-डीएएस लगाने और कैपेसिटर बैंक स्थापित करने पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।

लाइन को अंडरग्राउंड करने के गति बढ़ाई
एमडी ने बताया कि वर्तमान में उपभोक्ता घर बैठे आनलाइन सुविधा का लाभ उठा रहे हैं व यूपीसीएल का डिजिटल भुगतान बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है। ऊर्जा निगम की ओर से एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत देहरादून शहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य प्रगति पर है।
भविष्य की योजनाएं
- कंज्यूमर्स के लिए स्मार्ट मीटर की स्थापना
- बिजली सब स्टेशनों पर आरटी-डीएएस प्रणाली की स्थापना।
- कम वोल्टेज व खराब पावर फैक्टर में सुधार के लिए उपसंस्थानों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना।
- डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए आनलाइन भुगतान सेवा।
- पीएम सूर्य घर योजना के तहत कंज्यूमर्स के घरों की छत पर रूफ टाप सोलर संयंत्रों की स्थापना।
dehradun@inext.co.in