- दून की महिला से पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगे से साढ़े 13 लाख रुपये, एसटीएफ ने धरा


देहरादून, 12 अप्रैल (ब्यूरो)।

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर दून की महिला से साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसटीएफ ने साइबर ठग को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

शुरुआत में दिया लालच
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि नेहरु कॉलोनी स्थित नवादा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 15 दिसंबर 2023 को साइबर ठगी की शिकायत की थी। पीडि़त ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया था। मैसेज में उन्हें पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर विभिन्न टास्क पूरे करने को कहा गया। महिला ठग के झांसे में आ गईं और उन्होंने काम करने की हामी भर दी। इसके बाद ठगों ने महिला को टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ लिया। यहां उन्हें कई टास्क दिए गए जिन्हें पूरा करने पर 150 रुपये प्रति टास्क के हिसाब से भुगतान किया गया।

5 हजार रुपए कमाए
महिला ने कुल पांच हजार रुपये कमा भी लिए। इस तरह महिला को यकीन हो गया कि इस तरह कमाई हो सकती है। साइबर ठगों ने महिला से कहा कि उनके छोटे टास्क पूरे हो गए हैं अब बड़े टास्क की बारी है। उन्हें बड़े टास्क देने के लिए कई बार में उनसे रुपये जमा कराए गए। महिला ने लालच में आकर कुल 13 लाख 67 हजार रुपये खातों में जमा कर दिए। टेलीग्राम पर एक महिला ने उनसे बात की जिसने खुद को बाइनेंस कंपनी की रिसेप्सनिस्ट बताया था। प्रियंका अरोड़ा नाम की यह महिला बार-बार उनसे बात करती थी लेकिन, इसके बाद महिला अपने रुपये नहीं निकाल पाई। इस पर उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। एसएसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई। पता चला कि जिन खातों में रकम जमा हुई है वह छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे हैं। 15 दिनों से साइबर थाना और एसटीएफ की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस टीम ने राजू बाघ निवासी भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से मोबाइल, चेकबुक और क्रेडिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं।
dehradun@inext.co.in