देहरादून(ब्यूरो) एसएसपी अजय ङ्क्षसह व एसएसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रिलायंस ज्वैलरी में बीती 9 नवंबर को डकैती हुई थी। इस मामले में तब से लेकर अब तक लगातार दून पुलिस व अन्य टीमें शामिल बदमाशों की अरेस्टिंग के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। आठ दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल बदमाश विक्रम कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपर वैशाली बिहार पीलीभीत के कजरी निरंजनपुर कस्बे में छिपा हुआ है। इंफॉर्मेशन के आधार पर एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शिमला बाईपास पर छिपाई थी पिस्टल
पूछताछ में पता चला कि उन्होंने 9 नवंबर को रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस चेङ्क्षकग से बचने के लिए उसने घटना में यूज पिस्टल प्रेमनगर के शिमला बाईपास रोड स्थित जंगल में छिपा दी थी। इस बीच जब पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस उसे साथ ले गई। अचानक बदमाश ने पिस्टल उठाई और एक फायर झोंक दी। उसके बाद वह भागने लगा। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली बदमाश की टांग पर लगी। उसके बाद पुलिस ने उसको दबोचा और पिस्टल बरामद करते हुए घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया।
जेल में बंद बदमाशों के कहने पर डकैती
एसएसपी के मुताबिक बदमाश ङ्क्षप्रस ने बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद बदमाश शशांक व सुबोध के कहने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर दून के रिलायंस शोरूम में डकैती की थी। घटना से पहले 31 अक्टूबर को वह रोहित व अन्नु के साथ कार से अंबाला पहुंचा था। अंबाला से वह सीधे बिजनौर पहुंचा। जहां 5 व 6 नवंबर को उसे दो लोगों ने घटना में इस्तेमाल अर्टिगा वाहन उपलब्ध कराया। इसी कार में बैठकर व ह 2 साथियों के साथ हरिद्वार से दून आया था।
उपलब्ध कराया था असलहा
-घटना से पहले 9 नवंबर को बदमाश ङ्क्षप्रस ने विक्रम व घटना में शामिल अन्य बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए।
-घटना को अंजाम देने के लिए विक्रम अपने साथियों ङ्क्षप्रस, अभिषेक व दो अन्य बदमाशों के साथ शोरूम में पहुंचा।
-विक्रम कार के साथ शोरूम के बाहर रुका था, उसकी जिम्मेदारी थी कि कोई शोर न मचाए, शोरूम में घुसे बदमाशों को बाहर निकाले।
-घटना के बाद बदमाश अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले।
-रास्ते में शशांक व सुबोध के कहने पर सुनसान जगह पर बाइक व कार छोड़ी।
-अपने पास मौजूद असलहे को जंगल में छिपा दिया। उसके बाद अलग माध्यमों से सभी दून से फरार हो गए।
-लूटा गया ज्वैलरी अविनाश व राहुल अपने साथ में कहीं ओर ले गए।
dehradun@inext.co.in