देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हाकम सिंह के कहने पर अगल-अलग जगहों के कुछ कैंडीडेट्स को गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाकर आंसर याद करवाये जाने की पुष्टि हुई है। जांच के दौरान अंकित रमोला का नाम भी सामने आया था। अंकित रमोली की पत्नी खुद इस एग्जाम के कैंडीडेट थी। अंकित के संबंध कुछ आरोपियों से होने के भी संकेत मिले थे। एसटीएफ टीम द्वारा नौगांव उत्तरकाशी से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था। पूछताछ करने के दौरान पुख्ता सबूत मिलने के बाद अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है। अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला गांव सुनहरा, पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी का रहने वाला है।
हरीश रावत का बड़ा बयान
इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बिना राजनीतिक संरक्षण के कोई व्यक्ति इतना बड़ा रैकेट नहीं चला सकता। उन्होंने कहा कि अब एसटीएफ की जिम्मेदारी बढ़ गई है। एसटीएफ इस मामले की जड़ तक पहुंचेगी, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक नहीं कई हाकम सिंह हैं।
अब कैंडीडेट्स भी निशाने पर
एसटीएफ के निशाने पर अब वे कैंडीडेटस भी हैं, जिन्होंने लीक हुआ पेपर हासिल करके गलत तरीके से एग्जाम निकाला है। थर्सडे को गिरफ्तार किये गये अंकित रमोला की पत्नी भी इस एग्जाम में कैंडीडेट थी। बताया जाता है कि ऐसे करीब 280 कैंडीडेट हैं, जिन्होंने गलत तरीके से एग्जाम निकाला था। एसटीएफ ने ऐसे सभी कैंडीडेट्स को खुद एसटीएफ ऑफिस आकर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। यह भी चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दी सफाई
इस बीच सोशल मीडिया पर हाकम सिंह के कई ऐसे फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें बीजेपी के नेता उसके साथ नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में डीजीपी अशोक कुमार और उनके परिवार के साथ भी हाकम सिंह नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि नेताओं या अधिकारियों के साथ फोटो होने के यह अर्थ नहीं कि अपराधी का अपराध कम हो गया है। पुलिस की नजर में वह सिर्फ अपराधी है।