देहरादून (ब्यूरो)। पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति स्मैक की एक बड़ी खेप लेकर बरेली से देहरादून आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बरेली की तरफ से आने वाले सभी व्हीकल्स और संदिग्ध नजर आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान आईएसबीटी रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में नजर आया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बरेली निवासी सरताज बेग बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने स्मैक जब्त करके सरताज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दून में बबलू को देनी थी सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में सरताज बेग ने बताया कि वह गांव मंजनूपुर, थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। उसके गांव में असानी से स्मैक मिल जाती है। उसके गांव में कई लोग स्मैक की तस्करी करते हैं। सरताज बेग के अनुसार कुछ समय पहले देहरादून का बबलू स्मैक लेने बरेली आया था। बबलू से उसकी जान-पहचान हो गई थी। वह बबलू की डिमांड पर उसे देहरादून में स्मैक सप्लाई करता था। बबलू ने इस बार अधिक मात्रा मं स्मैक की डिमांड की थी। वह बबलू को 110 ग्राम स्मैक की सप्लाई देने आया था। उसे आईएसबीटी पर बबलू को सप्लाई देनी थी।

बस बदल-बदलकर पहुंचा दून
सरताज बेग पुलिस से बचने के लिए बरेली से बसें बदल-बदलकर रिस्पना पुल तक आया। रिस्पना पुल से उसने आईएसबीटी के लिए ऑटो बुक किया। सरताज ने बताया कि बरेली में काफी कम कीमत पर स्मैक मिल जाती है। देहरादून में स्मैक की दोगुनी कीमत मिल जाती है। पुलिस सरताज बेग के आपराधिक इतिहास और तस्करी में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

दूसरी जगहों पर भी पकड़ा नशा
दून में कुछ अन्य थाना क्षेत्रों में नशा पकड़ा गया। सहसपुर पुलिस ने छरबा निवासी रज्जाक को गिरफ्तार कर उसके पास से 218 ग्राम चरस बरामद की। ऋषिकेश पुलिस ने चंद्रभागा निवासी मनोज कुमार से अवैध रूप से बेचने के लिए लाये गये 52 पव्वे देशी शराब बरामद की। उधर सेलाकुई पुलिस ने मूल रूप से बिहार के रहने वाले 21 वर्षीय सूरज साहनी से 2 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने क्षेत्र से गांजा लाता है, जिसकी दून में अच्छी कीमत मिल जाती है। वह मुख्य रूप से मजदूरों को गांजा बेचता है।

स्मैक का फिर बरेली कनेक्शन
पुलिस और एसटीएफ के तमाम प्रयासों के बाद में भी दून में स्मैक की तस्करी रुक नहीं रही है। हालांकि कुछ समय से दून में सहारनपुर की तरफ से भी स्मैक सप्लाई होने लगी है, लेकिन मुख्य सोर्स अब भी बरेली है। कुछ पैडलर खुद बरेली जाकर स्मैक लाते हैं, जबकि कुछ को बरेली से तस्कर आकर खुद सप्लाई दे देते हैं। पुलिस के अनुसार खुद जाकर स्मैक खरीदने में दो-चार ग्राम स्मैक ले आते हैं। जबकि 50 ग्राम या उससे ज्यादा की सप्लाई तस्कर खुद दे जाते हैं।