देहरादून (ब्यूरो)। डीएम के आदेश के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर (टेक्नोलॉजी) पदम कुमार और अन्य अधिकारी देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डीएससीएल और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने सभी स्मार्ट टॉयलेट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया और कार्यदायी संस्थाओं को आदेश दिये कि सभी स्मार्ट टॉयलेट का कार्य 20 मई तक हर हाल में पूरा कर लें।
लेबर बढ़ाने को कहा
स्मार्ट सिटी के कामों में सबसे बड़ी दिक्कत लेबर की कमी के कारण आ रही है। बहल चौक से ईसी रोड के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को काम जल्द से जल्द पूरे करने के लिए लेबर बढ़ाने के निर्देश दिये गये। साथ ही इस बात का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया कि निर्माण कार्यों के दौरान आम लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। काम में बाधा डालने वाले इलेक्टि्रक पोल, होर्डिंग्स आदि जल्द से जल्द हटाने और मंथली व वीकली वर्क प्लान बनाकर डीएससीएल को प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया।
रोडवेज वर्कशॉप का इंस्पेक्शन
डीएससीएल के अधिकारियों ने ग्रीन बिल्डिंग परियोजना के लिए प्रस्तावित हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशाप की जमीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्रीन बिल्डिगं की कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उनसे ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की गयी और निर्देश दिये गये कि बिल्डिंग का वर्क प्लान, प्री-कंस्ट्रक्शन डिजाइन और ड्राइंग डीएससीएल ऑफिस में प्रस्तुत करें।
परेड ग्राउंड कब बनेगा
पिछले तीन सालों से लगातार काम के बाद भी परेड ग्राउंड का काम पूरा नहीं हो पाया है। वेडनसडे को डीएससीएल के अधिकारियों ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण भी किया और कम जल्दी पूरा करने के सख्त निर्देश दिये। मजदूरों की संख्या बढ़ाने और पार्किग में टाइल्स आदि लगाने का काम अगले कुछ दिन में पूरा करने के लिए कहा गया। तिब्बती मार्केट की नाली निर्माण का प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए कहा गया। निर्माण सामग्री, मजदूर, मशीन आदि के बारे में भी मंथली और वीकली वर्क प्लान और अन्य स्थितियों की जानकारी देने के लिए कहा गया।