देहरादून, (ब्यूरो): स्टेट में क्वालिटीयुक्त एजुकेशन के लिये सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत विभाग के अंतर्गत खाली चल रहे सीआरपी-बीआरपी, चतुर्थ श्रेणी, गेस्ट टीचर्स व प्राइमरी टीचरों के पदों को शीघ्र भरा जायेगा। इस बारे में विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये है। कहा गया है कि प्राइमरी शिक्षकों के खाली पदों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिये 27 सितंबर की डेट निर्धारित कर दी गई है।
955 पदों पर भर्ती फाइनल स्टेज में
शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने ट्यूजडे को शासकीय आवास पर विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया की प्रदेश में एजुकेशन एक्टिविटीज में सुधार के लिये विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को शीघ्र भरा जायेगा। समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया इस समय फाइनल स्टेज में है। जिसको एक माह के भीतर पूरे करने के लिए निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। ऐसे ही चुतर्थ श्रेणी के करीब 2500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 1400 पदों के लिये तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। सभी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को निर्देश जारी करने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने धारा-27 व अंतरमंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने एनसीसी विस्तार की डिटेल कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा है।
dehradun@inext.co.in