- सरकारी वाहन चालक भूल जाते हैैं सीट बेल्ट लगाना
- न नियम कानून की चिंता, न पुलिस-आरटीओ का खौफ

देहरादून, (ब्यूरो):

रोड सेफ्टी वीक को लेकर पुलिस लगातार लोगों को अवेयर करने पर जुटी हुई है। लेकिन, कई ऐसे फोर व्हीलर चालक हैं, जो बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन वाहन चालकों को न नियम कानूनों की फिक्र है और न पुलिस प्रशासन व आरटीओ का खौफ। खास बात ये है कि इनमें अधिकतर अधिकारियों के चालक या फिर ऊंची पहुंच रखने वाले शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक करीब 40 परसेंट लोग विदाउट सीट बेल्ट के ही वाहन चलाते हुए शहर में आसानी से देखे जा सकते हैं। जबकि, नियमानुसार वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। इसी में आपकी, हमारी सबकी सुरक्षा है। इससे रोड एक्सीडेंट्स के लगातार बढ़ रहे ग्राफ में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।-पूजा

ट्रैफिक वॉयलेशन में पुलिस व आरटीओ प्रशासन को भी सख्त होना पड़ेगा। केवल सीमित दिनों के कैंपेन चलाने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए टेक्नोलॉजी की भी हेल्प लेनी होगी।- हिमांशु अग्रवाल

काफी हद तक अब लोग ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर अवेयर हो रहे हैं। लेकिन, जरूरत ज्यादा की है। खासकर पैरेंट्स को बच्चों को व्हीकल देने से पहले ट्रैफिक नियमों की जानकारी देनी होगी।- मो। शहनवाज

गुलाब देकर लोगों को किया अवेयर
एसपी सिटी के नेतृत्व में 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत फ्राइडे को थाना रानीपोखरी में ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को ट्रैफिक संबंधी जानकारियां दी गईं। थाना ऋषिकेश ने एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से शहर में अवेयरनेस रैली निकाल कर लोगों को अवेयर किया। वहीं, दून में भी कई इलाकों में वाहन चालकों को गुलाब देकर अवेयर किया गया।

बैठक में इन विभागों ने किया प्रतिभाग
-प्रशासन
-परिवहन
-पुलिस
-ट्रैफिक पुलिस
-चिकित्सा शिक्षा
-पीडब्ल्यूडी
-एजुकेशन

दून में रोड एक्सीडेंट्स पर एक नजर
-वर्ष 2021 में हुए 385 रोड एक्सीडेंट्स
-वर्ष 2022 में हुए 465 सड़क दुर्घटनाएं
-वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं ने 165 लोगों की मौत
-वर्ष 2022 में रोड एक्सीडेंट्स से 177 लोगों की मौत

एक नजर
-आरटीओ भी ओवर स्पीड व रैश ड्राइविंग पर चलाएगा कैंपेन
-स्कूल, कॉलेजों में किया जाएगा अवेयर
-शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई के निर्देश
-एक्सीडेंट्स के आंकड़ों पर होगा विश्लेषण
-पीडब्ल्यूडी रूट्स पर कमियों को करेगा दूर
-जेब्रा क्रॉसिंग, डेलीनेटर, रंबल स्ट्रिप तैयार करने के निर्देश
dehradun@inext.co.in