देहरादून, ब्यूरो: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और अवैध प्लॉङ्क्षटग पर कार्रवाई की गति फिर से बढ़ानी होगी। त्योहारी सीजन निपट चुका है और अब सभी अभियंता अपने अपने क्षेत्रों में पैनी निगरानी करते हुए कार्रवाई तेज करें।

आईएसबीटी कैंपस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गुरुवार को एमडीडीए सभागार में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण पर सभी सेक्टर में कार्रवाई नजर आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आईएसबीटी के पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। जिससे आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही अपराधियों को पकड़ा भी जा सके। उन्होंने आईएसबीटी परिसर में स्वच्छता दुरुस्त रखने और फसाड के तहत पहाड़ी शैली से कार्य करवाने पर के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसदौरान उन्होंने अधिकारियों को आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्लान आदि योजनाओं में गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

लैैंड बैंक तैयार करें अधिकारी

उपाध्यक्ष तिवारी ने विकासनगर के शाहपुर कल्याणपुर में लैंड बैंक की तर्ज पर दूसरे क्षेत्रों में भी लैंड बैंक तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि लैंड बैंक बढ़ाकर आवास की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति संभव है बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए निस्तारण पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान के साथ ही शिकायतकर्ता से प्रतिक्रिया भी प्राप्त की जाए।

dehradun@inext.co.in