देहरादून (ब्यूरो) सहारनपुर चौक में सीवर ड्रेनेज की लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके कारण यहां इन दिनों जाम लगना आम बात हो गई है। मानसून से पहले यहां के निर्माण कार्य को पूरा किया जाना था। लेकिन, अब तक कार्य पूरा न होने के कारण यहां बारिश में पब्लिक को परेशानी उठानी पड़ सकती है। यहां जल भराव समेत तमाम परेशानियों का सामना पब्लिक को करना पड़ता है।

आईटी पार्क में नाला निर्माण
आईटीपार्क के गेट के सामने बीते डेढ़ माह से पुश्ता के निर्माण का कार्य चल रहा है। पुश्ता निर्माण कार्य के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां एक तो जाम लगा रहता है। साथ ही नाले की सफाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में इन दिनों अगर बारिश हो जाए तो पब्लिक को वाटर लॉगिंग की समस्या झेलनी पड़ सकती है।

कारगी से आईएसबीटी रोड
कारगी से लेकर आईएसबीटी रोड पर नालियों के निर्माण का कार्य चल रहा था। इस बीच निर्माण कार्य देख रही कंपनी ने अधूरा काम छोड़ दिया। जिसके कारण यहां पूरी तरह से नालियां नहीं बन पाई है। जिसके कारण पब्लिक को परेशानी झेलनी पड़ रही है।


मेंटेनेंस न होना बन रहा समस्या
नगर निगम इन दिनों कई एरिया में नालियों की सफाई कर रहा है। नालियों की सफाई के दौरान कई जगह अलग-अलग विभागों की ओर से नालियों में पुश्ता और नालियों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कई जगह ऐसे भी है जहां रखरखाव न होने के कारण तेज बारिश के कारण वे अचानक टूट जाते है। जिसके बाद नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में चला जाता है। बीते साल खुड़बुड़ा मोहल्ला में नाले के ऊपर की दीवार टूटने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था।

बस्तियां बनी समस्या
नगर निगम की टीम को इन दिनों नालों के पास बनी बस्तियों का कचरा फेंका जाना समस्या बना हुआ है। सिटी में नालों के आस पास तमाम बस्तियां बनी हुई है। इनकी सफाई नगर निगम की ओर से कराया जाता है। लेकिन, बस्तियों के माध्यम से कूड़ा नालों में डाले जाने के कारण ये समस्या बनी हुई है।

dehradun@inext.co.in