देहरादून (ब्यूरो)। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार सिटी में जहां पार्किंग व्यवस्था नहीं है, उन जगहों पर फिलहाल इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। लेकिन जहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पार्किंग फीस बचाने के लिए लोग अपने वाहन पार्किंग के बजाय रोड पर खड़े कर रहे हैं, शुरुआत में ऐसे वाहनों को लोहे की चेन से बांधा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई संडे को जाखन क्षेत्र में एक मॉल के बाहर की। यहां 200 टूव्हीलर्स को चेन से बांध दिया गया।
मॉल मालिक भी दोषी
बताया जाता है कि इस मामले में शापिंग कॉम्पलेक्स और मॉल मालिक भी मनमानी करते हैं। अपने कॉम्पलेक्स में पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद वे अपने कर्मचारियों के वाहन रोड के किनारे पार्क करवाते हैं, ताकि कॉम्पलेक्स में बनी पार्किंग को कस्टमर्स के लिए खाली रखा जा सके ओर पार्किंग फीस के नाम पर उनसे पैसा वसूला जा सके।
जारी रहेगा चेन से बांधने का अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने टूव्हीलर्स को लोहे की चेन से बांधने की कार्रवाई संडे को जाखन से शुरू की। यहां आसपास पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद टूव्हीलर्स को रोड के किनारे पार्क किया गया था। ऐसे 200 टूव्हीलर्स को चेन से बांध दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में पेड पार्किंग उपलब्ध है, उन क्षेत्रों में लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई तेज की जाएगी। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि लोग पार्किंग फीस के 10-20 रुपये बचाने के लिए शॉपिंग कॉम्पलेक्स या मॉल के बाहर रोड के किनारे अपने व्हीकल्स पार्क कर देते हैं। ऐसे में ट्रैफिक बाधित होता है। उन्होंने सभी वाहन चालकों और शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल प्रबंधकों से अपील है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करवाएं। सड़क किनारे व्हीकल्स खड़े किये जाने पर वाहन मालिकों के साथ ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।