- शहरी विकास मंत्री और मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया बसों का शुभारंभ
देहरादून, ब्यूरो: इस रूट पर 5 ई-बसें शुरू की गई हैं। थर्सडे को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर सहस्रधारा के लिए रवाना किया।
शहर में अब 20 ई-बसें दौड़ेंगी
डीएम और स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के बेड़े में ई-बसों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट का सफर 21 किलोमीटर का है, जिसका किराया अधिकतम 55 रुपये अदा करना पड़ेगा। पूरे रूट में 37 स्टॉपेज हैं। बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये तय किया गया है।
सहस्त्रधारा तक 21 किमी। में 37 स्टॉपेज
1. आईएसबीटी
2. शिमला बाई पास
3. माजरा
4. आईटीआई निरंजनपुर
5. सब्जी मण्डी चौक
6. पटेल नगर पुलिस चौकी
7. लाल पुल
8. पीएनबी पटेलनगर
9. माता वाला बाग
10. सहारनुपर चौक
11. रेलवे स्टेशन
12. प्रिंस चौक
13.साइबर पुलिस स्टेशन
14.तहसील चौक
15.दर्शन लाल चौक
16.घण्टाघर
17. गांधी पार्क
18.सैन्ट जोसेफ एकेडेमी
19.सचिवालय
20. बहेल चौक
21.दिलाराम चौक
22 मधुबन होटल
23.अजन्ता चौक
24.कन्डोली
25.एनआईवीएच बैक गेट
26.बाला सुन्दरी मन्दिर
27.दुर्गा विहार
28.हैप्पी एन्कलेव
29.पॅालीकिड्स स्कूल
30.राजुपर रोड एन्क्लेव
31.आईटी पार्क
32.गुजरादा मानसिंह रोड
33.तिब्बतियन कालोनी
34.किरसाली ग्राम
35.कुलहान ग्राम
36.पैसेफिक ग्लोफ
37.सहस्त्रधारा
रोजाना करीब 3000 यात्री कर रहे सफर
स्मार्ट सिटी की 15 ई-बसों पर करीब 2500 से 3000 यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं। आईएसबीटी से राजपुर रोड, आईएसबीटी से सेलाकुुई, रायपुर और एयरपोर्ट रूट में संचालित बसों से अब तक 9.80 लाख यात्रियों ने यात्रा की है, जिससे किराए के रूप में 1.91 करोड़ का राजस्व मिला है। 26 सीटर यह बस एक बार में पूर्ण चार्ज होने पर लगभग 150 से 170 किमी। तक का सफर तय करती है।
4 स्मार्ट टॉयलेट भी किए गए जनता को समर्पित
- परेड ग्राउण्ड (पन्त रोड)
- पुरानी तहसील परिसर
- सब्जी मण्डी परिसर
- आईएसबीटी परिसर
आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं टॉयलेट
अब शहर में स्मार्ट टायलेट की कुल संख्या 7 हो गई है। टायलेट में स्वचलित फ्लश मशीन, कान्टेक्टलेस हैंड वाश, हैंड ड्रायर, सोप डिस्पेंसर की सुविधा दी गई है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए सेनेटरी वेंङ्क्षडग डिस्पोजेबल मशीन लगाई गई है। दिव्यांगजनों के लिए भी टॉयलेट में सभी तरह की सुविधाएं हैं।