देहरादून (ब्यूरो)। 21 मार्च 2020 को आखिरी दिन लोगों ने ट्रेन में जनरल टिकट से सफर किया था। इसके बाद कोरोना की एंट्री के चलते रेलवे का संचालन प्रभावित हुआ था और जब ट्रेनें बहाल हुईं तो जनरल टिकट की फैसिलिटी बंद कर दी गई थी। अब व्यवस्था बहाल हो रही है, टिकट काउंटर पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
रिजर्वेशन की अनिवार्यता खत्म
कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बाद से सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाया जा रहा था और जनरल टिकटों की ब्रिकी बंद कर दी गई थी। ऐसे में पैंसेजर को ज्यादा किराया देकर रिजर्वेशन बेस पर ट्रैवल करना पड़ रहा था। अब स्पेशल कैटेगरी में ट्रेनों का संचालन न कर सामान्य कर दिया गया है।
इन ट्रेनों से जाने वालों को होगा फायदा
-जनता एक्सप्रेस - 14265- 66
-मसूरी एक्सप्रेस - 14041- 42
-हेमकुंड एक्सप्रेस- - 04664-63
-अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस- 04664-63
-प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस- 14229-30
टिकट काउंटर, एटीवीएम किए सेनेटाइज
रेलवे ने 21 माह से बंद पड़े जनरल टिकट घर व एटीवीएम मशीन को तैयार कर लिया है। यहां साफ-सफाई के बाद सेनेटाइजेशन कराया गया। इसके अलावा रेलवे डिपार्टमेंट की ओर से सभी मशीनों की जांच पड़ताल की गई। आज से पब्लिक को जनरल टिकट मिलने लगेंगे।
फार्म भरने से मिलेगी राहत
ट्रेन से सफर करने वाले पैंसेजर को रिजर्वेशन से पूर्व फार्म भरना पड़ता था। इसमें कई पैंसेजर ऐसे भी होते थे। जिन्हें फार्म भरना नहीं आता व कई ऐसे भी होते है जो बुजुर्ग अकेले ही रेलवे स्टेशन में पहुंचते थे। ऐसे में जनरल टिकट लेकर ट्रेन से सफर करने वाले पैंसेजर को राहत मिलेगी।
कई बार पैंसेजर ने की थी डिमांड
दून में ट्रेन से सफर करने वाले रोजाना 450 से 500 से ज्यादा पैसेंजर हैं। जो ट्रेन के माध्यम से रोजाना सफर करते हैं। बीते साल अनलॉक होने के बाद भी जनरल टिकट का कांउटर नहीं खुल पाया था। लेकिन, इस साल रेलवे ने जनरल टिकट से सफर करने वाले पैंसेजर के लिए कांउटर खोलने की तैयारी कर ली है।