देहरादून, (ब्यूरो): चारधाम यात्रा जोरों पर है। अब तक यात्रा के लिए 31.18 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। लेकिन, यात्रा पर आने वाले यात्री न केवल रजिस्ट्रेशन न होने से परेशान हैं। बल्कि, उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन होने का भी अब डर सता रहा है। हकीकत ये है कि एक के बाद लगातार फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक गंगोत्री से लेकर रुद्रप्रयाग और ऋषिकेश में प्रशासन व पुलिस की टीमों को तमाम यात्रियों से फर्जी रजिस्ट्रेशन होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बदले में यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले टूर एंड ट्रेवल्स के साथ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। जिसकी पड़ताल भी शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन कर लाखों रुपए यात्रियों से ऐंठने वाले फ्रॉड पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। लेकिन, देश-दुनिया से यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अब फर्जी रजिस्ट्रेशन की टेंशन सता रही है।

फर्जी रजिस्ट्रेशन से पीडि़त यात्रियों की सुनिए
1-भीमाराव गंगाराम शिंदे महाराष्ट्र को हरिद्वार निवासी राजेश नाम के व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराए। इस शख्स से शिकायतकर्ता से 2 बसों में लाये यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में 3.50 लाख रुपए ले लिए।

2-धीरज कुमारकटरा शाहजहांपुर ने बताया कि हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने उनसे प्रति व्यक्ति 500 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराए। इसकी असल जानकारी पुलिस चेकिंग के दौरान पता चली।

3-अमर सिंह कोटा राजस्थान ने पुलिस को बताया कि हरिद्वार में सोनू बब्बर टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से उन्हें प्रति व्यक्ति 2500 रुपये लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। इनको भी फर्जी रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी पुलिस चेकिंग के दौरान पता चली।

4-बृजेश कुमार पटना बिहार ने शिकायत की है कि सौरभ नामक व्यक्ति ने उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार किया गया।

5-पटेल भास्कर भाई निवासी सादली शिजारे बड़ोदरा गुजरात ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उनके रजिस्ट्रेशन किये जो कि फर्जी हैं।

6-विजय जायसवाल गोलाबाजार जनपद कुशीनगर ने शिकायत की है कि हरिद्वार में अक्षय नाम के व्यक्ति ने खुद को टूर एंड ट्रैवल्स संचालक बताया। रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए उनसे 35600 रुपये की धनराशि ले ली।

7-आशीष कुमार सिंह लोहता वाराणसी ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उनसे 13000 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन दिलाया गया।

नोएडा की ट्रेवल एजेंसी ने किए थे फर्जी रजिस्ट्रेशन
फर्जी रजिस्ट्रेशन के क्रम में वेडनसडे को चेकिंग के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के लिए चेकिंग पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा। पुलिस का पता चला कि चारधाम यात्रा के लिए झारखंड व अन्य स्थानों से आए 6 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला। यात्रियों ने पूछताछ में बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नोएडा से हुआ। बदले में पुलिस ने नोएड की ट्रेवल एजेंसी पर केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम भी रवाना कर दी गई है। नोएडी स्थित इस एजेंसी का नाम Explore Raahein Travelएजेंसी बताया गया है। यात्रियों ने एजेंसी को 65 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। ट्रेवल एजेंसी में काम करने वाले मोहित रोहिला व अन्य लोगों ने एक धाम के दर्शन के लिए 22 मई से 25 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन की बात कही थी। वाट्सएप के जरिए यात्रियों को वाट्स की कॉपी उपलब्ध कराई थी। हालांकि, यात्रियों के लिए प्रशासन ने यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

रुद्रप्रयाग में 9 केस दर्ज
रुद्रप्रयाग में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। बदले में पुलिस ने इन फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों के खिलाफ 9 केस दर्ज किए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार केदारनाथ आ रहे यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रजिस्ट्रेशन चेकिंग के अभियान जारी हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। वेडनसडे को पुलिस चेकिंग के दौरान यात्रियों ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों को संबंधित टूर ऑपरेटर हरिद्वार क्षेत्र में मिले लोगों ने धोखे में रखकर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

गाजियाबाद की कंपनी ने किया रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा, केस
ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेंटर में यात्रा में आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यों से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गए। पता चला कि यात्रियों ने गूगल के जरिए ऑनलाइन Trippy Baba टूर कंपनी के जरिये केदारनाथ के लिए 19 लोगों का टूर बुक कराया। बदले में उनकी ओर से 1.70 लाख का भुगतान ऑनलाइन किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों में तरूण, वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन कराने के लिए डेट 23 मई तय की गई थी। रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ वाट्सएप के जरिए भेजी गई थी। यात्रियों को ऋषिकेश में पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन फर्जी है।

महाराष्ट्र से आए 30 यात्रियों के भी फर्जी रजिस्ट्रेशन
पुलिस के अनुसार चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 30 सदस्यीय दल, जिसमें 16 पुरुष, 14 महिलाएं शामिल थीं, के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फर्जी पाए गए। यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रैवल्स को 1.65 लाख रुपए भुगतान किए थे। इसके एवज में कोतवाली ऋषिकेश में केस दर्ज किया गया है।

केस नंबर -1
17 मई। गंगोत्री एनएच पर हिना रजिस्ट्रेशन सेंटर पर 2 बसों में 88 सवारी सवार थे। प्रशासन की चेकिंग के दौरान कई यात्रियों ने चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। यात्रियों के रजिस्ट्रेशन हरिद्वार टूर ऑपरेटर्स से कराए गए थे। बदले में यात्रियों की शिकायत पर हरिद्वार निवासी टिंकू व माटू के खिलाफ उत्तरकाशी के मनेरी थाने में केस दर्ज किया गया।

केस नंबर 2
21 मई, एसएसपी दून ने ऋषिकेश में अस्थाई चेकिंग सेंटर पर चेकिंग के दौरान यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक किए। इस दौरान यात्रा पर हैदराबाद से आए 11 सदस्यीय दल का ऑनालइन रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला। पूछताछ के बाद दिल्ली की ट्रेवल एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, यात्रियों की यात्रा भी पूरी हो, इसके लिए अरेंजमेंट किया।

केस नंबर 3
22 मई। ऋषिकेश क्षेत्र में अस्थाई चेकिंग सेंटर में यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान दर्शन के लिये झारखंड व अन्य स्थानों से आए 6 यत्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी मिले। इसके एवज में पुलिस ने नोएडा की ट्रैवल एजेंसी पर केस दर्ज दर्ज किया गया। इसके लिए पुलिस टीम को भी रवाना किया गया है।

केस नंबर 4
22 मई। रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग के दौरान फर्जी यात्रा रजिस्ट्रेशन को लेकर कोतवाली में 9 केस दर्ज किए गए। पूछताछ में पता चला कि देश के अलग-अलग हिस्सों से केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों को संंबंधित टूर ऑपरेटर हरिद्वार क्षेत्र में मिले लोगों ने धोखे में रखकर रजिस्ट्रेशन कराए।

dehradun@inext.co.in