पेशेंट्स को बेहतर सुविधाएं दिए जाने का दावा, 22 अगस्त को होंगे तीसरे चरण के इंटरव्यू

देहरादून, 9 अगस्त (ब्यूरो)। ये भी बताया गया है कि ये कवायद सफल रही तो सिर्फ डॉक्टरों की कमी ही पूरी नहीं होगी, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी। स्वास्थ्य सचिव डा। आर राजेश कुमार के अनुसार Óयू कोट वी पेÓ के तहत तीसरे चरण के इंटरव्यू 22 अगस्त को होंगे। जिसमें संविदा पर स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। Óयू कोट वी पेÓ के तहत पहाड़ों पर तैनात होने वाले डॉक्टर्स के लिए बेहतर मानदेय निर्धारित किया गया है। लिहाजा, जो डॉक्टर्स सहमति जताएंगे, तय दर के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाएगा।

डॉक्टरों से लिए अब तक का बड़ा पैकेज
जिससे पहाड़ जाने वाले डॉक्टरों को प्रोत्साहन मिलेगा। सचिव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। किसी को इलाज के लिए मैदानी जनपदों के अस्पतालों का रुख न करना पड़े। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की भर्ती के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज रखा गया है।
:::प्वाइंटर्स:::
-डॉक्टरों की कमी भर्ती के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 4 लाख रुपये प्रति माह
-हृदय रोग से जुड़े सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 6 लाख रुपए प्रति माह का पैकेज
-हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित की जाएगी कैथ लैब।
एनएचएम के तहत संविदा पर होंगी भर्तियां
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार प्रयास है कि जल्द राज्य के सभी जनपदों के जिला अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की तैनाती हो जाए। बताया, ये सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर होंगी। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए एनएचएम की बेवसाइट पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, मोबाइल नंबर 9412080703 से भी सीधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
dehradun@inext.co.in