देहरादून ब्यूरो। देहरादून की सड़कों पर गड्ढे कहीं भी दिख जाते हैं। मिड सिटी में जहां स्मार्ट सिटी वालों ने तीन वर्षों से खोद-खोद कर सड़कों का बुरा हाल कर रखा है, वहीं सिटी के अन्य हिस्सों में भी किसी काम के लिए एक बार रोड खोद दी जाती है तो फिर उसे रिपेयर करने की जरूरत नहीं समझी जाती। विभाग आमतौर पर एक-दूसरे में जिम्मेदार डाल देते हैं। कभी-कभी यदि भूल-बिसरे किसी सड़क को रिपेयर किया जाता है तो फिर से किसी दूसरे काम के लिए उसे खोद दिया जाता है। फिलहाल सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है और डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने सड़कों का निरीक्षण कर सड़कों के गड्ढे भरने और पानी की लीकेज ठीक करने के आदेश दे दिये हैं।
डीएम ने किया इन्स्पेक्शन
डीएम सोनिका ने थर्सडे को दून में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यों का इन्स्पेक्शन किया और कार्यदायी संस्थाओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत तेजी से करने को कहा। उन्होंने मरम्मत के कामों की मॉनीटरिंग करने हर दिन की रिपोर्ट देने को भी कहा। सड़कों पर चल रहे कामों में जल्द से जल्द पूरा करने का पुराना आदेश भी दोहराया। डीएम ने जल संस्थान और पेयजल निगम को पाइप लाइनों की लीकेज ठीक करने करने के आदेश दिये। यह भी कहा कि विभाग आपसी तालमेल से काम करें, ताकि सड़कों को बार-बार खोदने की जरूरत न हो। उन्होंने फिर दोहराया कि सड़कों पर आम लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम के आदेश के बाद तहसीलदार सदर ने परेड ग्राउंड, आईएसबीटी और अन्य जगहों पर गड्ढे भरने के काम का इंस्पेक्शन किया।
स्मार्ट सिटी के काम भी देखे
डीएम ने देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ के नाते मिड सिटी में चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का भी इन्स्पेक्शन किया। दून लाइब्रेरी के इन्स्पेक्शन के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी का बचा हुआ काम तेजी से निपटाने और पार्किंग की विशेष व्यवस्था करने को कहा। साथ ही लाइब्रेरी कंपाउंड में पौधारोपण करने को कहा। परेड ग्राउंड के इन्स्पेक्शन के दौरान ग्राउंड में बचे हुए कामों को तेजी से पूरे करने के साथ आसपास की सड़कें ठीक करने, बाउंड्री निर्माण कार्य, पार्किंग और ग्राउंड समतलीकरण का काम पूरे करने को कहा। इंस्पेक्शन के दौरान उनके साथ डीएससीएल के अधिकारी भी मौजूद थे।