देहरादून, (ब्यूरो): अगर आप होम स्टे संचालित कर रहे हैं तो अब आपको किसी पोर्टल पर कमीशन देने की कोई जरूरत नहीं है। उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इस कमीशनबाजी से होम स्टे संचालकों को न केवल छुटकारा देने की कोशिश की है। बल्कि, होम स्टे की बुकिंग के लिए नए पोर्टल www.uttarastays.com की शुरुआत की है। साफ है कि पर्यटन विभाग के इस पोर्टल पर होम स्टे संचालक अपना होम स्टे दर्ज कराकर दूसरे पोर्टल को दिए जाने वाले कमीशनबाजी से छुटकारा पा सकते हैं। बताया गया है कि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने पहली बार होम स्टे संचालकों को राहत देने की कोशिश की है। जिसका लाभ उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को भी मिल सकेगा।

करना होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के मुताबिक राज्य में होम स्टे की बुकिंग लिए विभाग की ओर से एक ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके बाद अब होम स्टे संचालक टूरिज्म डिपार्टमेंट के इस पोर्टल पर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। टूरिज्म विभाग का दावा है कि शायद यह पहला मौका है, जब स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से पहली बार राज्य प्रायोजित होम स्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत होम स्टे मालिक अपने होम स्टे के बारे में जानकारी हासिल कर इसके लिए एक समझौते पर साइन कर अपने होम स्टे को इस पोर्टल पर बुकिंग के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी होम स्टे संचालक को न दूसरे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है और न ही किसी को भुगतान करना होगा।

नहीं देनी होगी कोई फीस
-देश का पहला राज्य प्रायोजित ऑनलाइन होम स्टे बुकिंग पोर्टल।
-होम स्टे मालिकों द्वारा कोई शुल्क, प्लेटफार्म शुल्क व बुकिंग कमीशन नहीं दिया जाएगा।
-स्टेट में करीब 5 हजार होम स्टे को किया जाएगा ऑनलाइन।
-भविष्य में वेलनेस सेंटरों को होम स्टे के साथ जोडऩे की योजना।

यूजर्स रेटिंग भी दे सकेंगे
टूरिज्म डिपार्टमेंट के पोर्टल के बारे में कहा गया है कि पोर्टल आम जनता के होम स्टे के बोर में प्रमाणिक जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा होम स्टे को ऑनलाइन बुक करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट एक मंच प्रदान कर रहा है। टूरिज्म विभाग ने ये भी स्पष्ट किया है कि यूजर्स प्लेटफॉर्म को होम स्टे की रेटिंग भी दे सकते हैं। जिसके माध्यम से होम स्टे को उनकी सेवाओं पर हकीकत के रिएक्शंस मिल सकेंगे। इसके अनुरूप उन्हें अपी सेवाओं में सुधार करने का मौका भी मिल सकेगा।

उत्तराखंड में होम स्टे पर एक नजर
-पूरे स्टेट में होम स्टे की संख्या--5 हजार
-टूरिज्म विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होम स्टे--415
-होम स्टे संचालकों को बिना किसी शुल्क के मिल रहा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।
-पर्यटन विभाग दीनदयाल योजना के तहत होम स्टे को दे रहा सब्सिडी।

योग, पंचकर्म व आयुर्वेद से जुड़ेंगे
बताया गया है कि कुछ होम स्टे संचालकों में ऑनलाइन पोर्टल को लेकर कम जानकारियां हैं। ऐसे में टूरिज्म डिपार्टमेंट जिला पर्यटन अधिकारियों के जरिए संचालकों के लिए ट्रेनिंग सेशन का आयेाजन करेगा। सचिव टूरिज्म के मुताबिक यूटीडीबी की योजना भविष्य में होम स्टे को विभिन्न क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर्स के साथ जोडऩे की योजना है। जिससे टूरिस्ट योग, नेचुरल चिकित्सा, पंचकर्म, आयुर्वेद मसाज जैसी सेवाओं को लाभ मिल सके।

dehradun@inext.co.in