अब तक बैंक में ही कर सकते थे लाइव सर्टिफिकेट जमा

देहरादून, ब्यूरो:
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट कैंपेन के लिए पेंशन व पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है। जिसके तहत पोस्ट ऑफिस में पेंशनर्स को यह सुïिवधा दी जाएगी।

एंजेसी के पास नहीं जाना होगा
जीपीओ डायरेक्टर अनुसुइया प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग अपने डाकिये, ग्रामीण डाक सेवकों से पेंशनभोगियों को उनके घरो में, डाकघरों में डिजिटल सेवा दे रहा है। इस अभियान में पेंशनभोगी कल्याण संघों सहित विभिन्न हितधारकों को जोड़ा जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से सभी पेंशनभोगियों के लिए 2020 में डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट की डोरस्टेप सेवा शुरू की। यह सेवा आधार सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है जो कि बुजुर्गो के लिए उपयोगी है। क्योंकि, उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

ऐसे उठा सकेंगे लाभ
इस सेवा को प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगियों को केवल अपने नजदीकी डाकघर या डाकिया, ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा। जिसके लिए उन्हें केवल 70 रुपये (जीएसटी सहित) देकर केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देकर यह डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनवाया जा सकता है। जिसकी पुष्टि मोबाइल नंबर पर एसएमएस से होगी और प्रमाणपत्र को एक दिन बाद क्रद्धह्लह्लश्चह्य://द्भद्गद्ग1ड्डठ्ठश्चह्म्ड्डद्वड्डड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ/श्चश्चशह्वह्यद्गह्म्/द्यशद्दद्बठ्ठ पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके साथ ही डाक विभाग के पोस्ट इन्फो एप के माध्यम से भी डोर स्टेप सुविधा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
DEHRADUN@Inext.co.in