-आरटीओ की कार्रवाई में 15 परसेंट से ज्यादा जुर्माना भी वसूला गया
देहरादून, 21 अप्रैल (ब्यूरो)।
लाख कोशिशों के बावजूद दूनाइट्स ट्रैफिक वॉयलेशन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि, पुलिस से लेकर परिवहन विभाग लगातार इसको पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। स्थिति ये है कि ट्रैफिक वॉयलेशन को लेकर जब आरटीओ ने कार्रवाई की तो मालूम चला कि एक साल में 47 परसेंट से ज्यादा के चालान हुए और जुर्माने में 15.55 परसेंट की ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूनाइट्स ने कसम खा ली है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर बिल्कुल सुधार नहीं आएगा।
वर्ष 2021-22
चालान--11351
जुर्माना--2.70 करोड़
वर्ष 2022-23
चालान--16789
जुर्माना--3.12 करोड़
चालान में वृद्धि--47.90 परसेंट
जुर्माने में वृद्धि--15.55 परसेंट
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
-नो पार्किंग
-ट्रैफिक में बाधा
-बीच सड़क पर सवारियां बैठाना
-ओवरलोडिंग
-ओवरस्पीड
-परमिट की शर्तों का उल्लंघन
रोड सेफ्टी पर कार्रवाई
डिटेल--2022--2023--बढ़ोत्तरी (परसेंट)
दुर्घटनाकारक--2513--5954--138.92
बिना हेलमेट--1719--1950--13.43
ओवरलोडिंग--284--295--3.87
ओवर स्पीड--1855--5263--183.71
बाइक स्क्वॉयड की तैनाती की गई
आरटीओ शैलेश तिवारी के अनुसार ट्रैफिक वॉयलेशन व रोड सेफ्टी को लेकर विभाग ज्यादा फोकस कर रहा है। एनफोर्समेंट की कार्रवाई बढ़ाने के लिए मोबाइल टास्क फोर्स की तैनाती की गई है। ट्रैफिक वॉयलेशन पर निगरानी के लिए तमाम स्थानों पर एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं, यात्रा मार्ग पर भी एनफोर्समेंट बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में ओवर लोडिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बाइक स्क्वॉयड की तैनाती कर दी गई है।