देहरादून, (ब्यूरो): फेस्टिवल सीजन में मिलावटखोरी होना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, खाद्य विभाग इस दौरान कुछ सैंपल लेने के साथ चालान काटकर औपचारिकताएं पूरी कर लेता है। लेकिन, लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने में लंबा वक्त लग जाता है। इस बार दून पुलिस ने भी मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने का अपना वर्कप्लान तैयार कर लिया है। साफ कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति मिलावटखोरी करता पकड़ा गया तो पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज करेगी। इसके लिए एसएसपी ने खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों से संपर्क किया है।
बसों से होती है सप्लाई
दरअसल, नवरात्र, होली, दीपावली, रक्षाबंधन जैसे फेस्टिव सीजन में अक्सर बाहरी राज्यों से बड़ी मात्रा में दूध, घी, पनीर व मावा जैसे प्रोडक्ट्स की सप्लाई हुआ करती है। अक्सर देखने में आया है कि इस प्रकार की खाद्य सामग्री ज्यादातर सहारनपुर, मुजफ्फनगर जैसे शहरों से बसों के माध्यम से तक से हुआ करती है। कई बार बसों में ये खाद्य सामग्री पकड़ी भी जाती है तो कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता। कुछ मिलावटखोर आधी रात में निजी वाहनों से भी सप्लाई किया करते हैं। लेकिन, अब पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर दिया है। बताया गया है कि फेस्टिव सीजन से पहले आशारोड़ी व सहसपुर क्षेत्र में वाहनों की सघनता से चेङ्क्षकग होगी। वहीं, सिटी में जहां मिलावटखोरी की संभावना है, उसके बारे में गोपनीय इनपुट्स कलेक्ट किए जाएंगे। यदि किसी दुकान या फिर डेयरी पर मिलावटी खाद्य पदार्थ पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
दबिश के लिए बनेंगी स्पेशल टीमें
मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की ओर से कई टीमें बनाई जाएंगी। कहीं से भी शिकायत मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और एफडीए की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा। कारणवश, मौके पर ही मिलावटखोरी की पुष्टि होती है तो संबंधित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
कार्रवाई पर आज बैठक
एफडीए अधिकारियों के अनुसार एसएसपी ऑफिस की ओर से उन्हें इसके लिए बुलाया गया है। जिला अभिहीत अधिकारी मनीष सयाना ने बताया एसएसपी की ओर भेजा गया पत्र मिल चुका है। बैठक के बाद पुलिस व एफडीए की टीमें मिलावटखोरी पर आगे क्या कार्रवाई करेंगी, स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, एफडीए की टीमें फेस्टिव सीजन में पहले से ही कार्रवाई करते आई हैं।
सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में पूर्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी व सेल में शामिल लोगों और प्रतिष्ठानों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन की टीम के साथ कॉर्डिनेशन बनाते हुए जिले की सीमाओं व आंतरिक बैरियरों पर चेङ्क्षकग चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मिलावटी फूड प्रोडक्ट की बरामदगी पर बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
अजय सिंह, एसएसपी, दूनdehradun@inext.co.in