-एमडीडीए द्रोण होटल के पास रोडवेज की जमीन पर तैयार करेगा पार्किंग
-2003 से खाली थी रोडवेज की जमीन, इस पर कई प्रोजेक्ट हो चुके फेल

देहरादून, 21 जुलाई (ब्यूरो)।


दअरसल, वर्ष 2003 में तैयार आईएसबीटी का संचालन एमडीडीए ने हैदराबाद की कंपनी रैकमी को दिया था। 20 साल की लीज अब आगामी 26 जुलाई को खत्म हो रही है। रोडवेज ने अब आईएसबीटी को संचालन के लिए मांगा है। बताया जा रहा है कि करीब-करीब इस पर सहमति बन चुकी है। आईएसबीटी को रोडवेज को सौंपे जाने के बाद रोडवेज अपनी बेशकीमती जमीन द्रोण होटल के पास स्थित पुराने बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित यूपी के दौरान का आरएम ऑफिस एमडीडीए को सौंपने की तैयारी कर रहा है। इसको देखते हुए अब एमडीडीए ने इन दोनों स्थानों में से एक द्रोण होटल के पास वाली जमीन पर एलीवेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की तैयारी की है। एमडीडीए अधिकारियों का दावा है कि राजधानी दून पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में इस स्थान पर पार्किंग तैयार होती है तो करीब ढाई हजार वाहनों की पार्किंग की सुविधा लोगों को मिल पाएगी।

पुराने बस अड्डे पर एक नजर
-द्रोण होटल के पास रोडवेज की करीब डेढ़ बीघा जमीन।
-1950 के बाद से ही इस जमीन पर रोडवेज का रहा अधिकार।
-2006 में पीपीपीई मोड पर एक कंपनी को सरकार ने सौंपी जमीन।
-लेकिन, बात आगे नहींं बढ़ पाई, मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
-इसके बाद जमीन को बिल्डर ग्रुप जीटीएम को ट्रांसफर की गई।
-उस प्रोजेक्ट को भी कारणवश नहीं लग पाए पंख।
-तब से लेकर अब तक यह जमीन पड़ी हुई है खाली।
-बीच में रोडवेज ने जमीन को बेचने की भी की थी तैयारी।

नियो मेट्रो का भी होगा ऑफिस
फिलहाल, रोडवेज व एमडीडीए के बीच आईएसबीटी, पुराने बस अड्डे व रोडवेज आरएम ऑफिस के एक्सचेंज ऑफर के तहत एलीवेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग की तैयारी चल रही है। एमडीडीए अधिकारियों के अनुसार इस स्थान पर शॉपिंग कॉम्लेक्स और दुकानें तैयार होंगी। वहीं, नियो मेट्रो की ओर से भी इस स्थान पर ऑफिस की जगह मांगी गई है।

कंसल्टेंट होगा नियुक्त
बताया जा रहा है कि अभी तक रोडवेज और एमडीडीए के बीच जमीन ट्रांसफर को लेकर सहमति नहीं बनी है। लेकिन, उम्मीदें पूरी जताई जा रही हैं। एमडीडीए ने इसके लिए कसंल्टेंट नियुक्त करने की भी तैयारी कर दी है।

एमडीडीए की ओर से तैयार हो रही पार्किंग
-इंदिरा मार्केट में करीब 1050 गाडिय़ों की पार्किंग।
-रोडवेज आरएम ऑफिस में भी तैयार होगा सर्फेस पार्किंग।

----------
जल्द ही रोडवेज व एमडीडीए के बीच इस बावत बैठक होगी। पहले से ही पार्किंग की समस्या से जूझ रहे शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से लोगों को लाभ मिलेगा।
-मोहन सिंह बर्निया, सचिव एमडीडीए

आईएसबीटी के बदले में रोडवेज एमडीडीए को द्रोण होटल की जमीन देने की तैयारी कर रहा है। एमडीडीए व रोडवेज प्रबंधन के बीच सहमति बन चुकी है, जल्द हजारों वाहनों की पार्किंग की लोगों को सुविधा मिलेगी।
-दीपक जैन, जीएम संचालन, रोडवेज
dehradun@inext.co.in