देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी की सड़कों से कूड़ा फेंकने पर नगर निगम दून अब सीरियस है। यही वजह है कि अब शहर के कुछ ऐसे प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं। जिनको गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट कहा जा रहा है। मतलब, ये ऐसे प्वाइंट्स हैं, जहां से डस्टबिन तो हटा दिए गए हैं, बावजूद इसके यहां पर लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसे में अब नगर निगम ने न केवल इनकी निगरानी शुरू कर दी है। बाकायदा, यहां पर कार्मिकों की तैनाती के साथ ही अब ऑफिस खोलने तक का फैसला लिया है। जिससे यहां पर लोगों की ओर से कूड़ा फेंके जाने का झंझट ही खत्म हो जाए।

सुबह साफ, रात में लग रहा ढेर

दरअसल, राजधानी में सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने का ट्रेंड बदलने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम की ओर से लाख कोशिश किए जा चुके हैं। लेकिन, लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। खास बात ये है कि मौका मिलते ही लोग कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर कूड़े का ढ़ेर लगा दे रहे हैं। इसको देखते हुए नगर निगम ने इन स्थानों को गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स नाम दिया है। सच्चाई ये है कि निगम ने पूरे शहर को डस्टबिन फ्री कर दिया है। बदले में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। लोगों ने चार्जेज भी लिए जा रहे हैं। लेकिन, कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर लोग डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। बदले में सड़क के किनारे कूड़ा फेंक दे रहे हैं।

5 वल्नरेबल प्वाइंट चिन्हित

निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना के अनुसार फिलहाल सड़क के किनारे जिन इलाकों में सबसे ज्यादा कूड़ा फेंका जा रहा है। उसमें 5 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। उनको गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट नाम तक दे दिया गया है। मतलब, यहां पर मौका मिलते ही लोग कूड़ा फेंक रहे हैं और निगम के कर्मचारियों को हवा तक नहीं लग रही है। बदले में स्थानीय लोगों के आक्रोश का शिकार भी नगर निगम को होना पड़ रहा है। इन स्थानों में सचिवालय व पुलिस क्वार्टर के बीच में, सहस्रधारा क्रॉसिंग, नेशविला रोड, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और डालनवाला शामिल हैं।

राजीव गांधी कॉप्लेक्स में भी शुरुआत

नेशविला रोड पर निगम ने सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों का पहले ही इलाज कर दिया है। यहां पर सफाई के साथ कर्मचारियों की हर पल तैनाती रखी गई है। अब बाकी अन्य चार स्थलों की भी है। वेडनसडे को राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में भी यही तरीका अपनाया गया। बताया गया है कि यहां भी कर्मचारियों की तैनाती शुरू कर दी गई है। जिससे लोग कूड़ा न फेंक सकें। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना ने कहा कि चिन्हित 5 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट पर नगर निगम के ऑफिस खोलने की भी तैयारी है। जिससे यहां पर कूड़ा फेंकने वालों से हमेशा निजात पाया जा सके।

नगर निगम की ये है तैयारी

-कूड़ा फेंकने के लिहाज से 12 संवेदनशील लोकेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

-हर लोकेशन में लगाए जाएंगे दो-दो कैमरों से रखी जाएगी नजर।

-दिन व रात कैमरों से भी रखी जाएगी पैनी नजर।

-रात में 5 लोकेशन पर रहेगी 8-8 कर्मचारियों की ड्यूटी

-अब कूड़ा डालते पकड़े जाने पर शुरू हुआ चालान की कार्रवाई।

-पहली बार 500 और दूसरी बार में 5000 का चालान

इन इलाकों से हटेगा कूड़ा

-आईटी पार्क

-मच्छी बाजार

-अंसारी मार्ग

-सचिवालय व पीएचक्यू के बीच में।

-धर्मपुर चौक

इन 8 लोकेशन पर लगे कैमरे

-नेशविला रोड

-राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स

-राखी नर्सरी

-बन्नू स्कूल

-कारगी ट्रांसफर स्टेशन

-सहस्रधारा क्रॉसिंग

-नालापानी चौक

-आईटी पार्क

2 कंपनियों को जिम्मा

बताया गया है कि गार्बेज के फीड बैक और कम्युनिकेशन के लिए दो कंपनियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें एक कंपनी को इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन और दूसरी कंपनी को फीड बैक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिससे शहर को साफ व स्वच्छ रखा जा सके।

dehradun@inext.co.in