देहरादून, ब्यूरो: डीएम सविन बंसल के निर्देश पर ओएनजीसी चौक पर कार्यदायी संस्था ने गति अवरोधक का निर्माण किया है। जिसके बाद चौक पर वाहन की रफ्तार पर अंकुश लग रहा है। डीएम ने ओएनजीसी चौक पर हुए सड़क हादसे के बाद संबंधित विभागों को सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी की सड़क और चौक चौराहों को मानकों के अनुरूप सुव्यवस्थित रूप से तैयार करने के निर्देश दिए थे।
डीएम ने दिए थे निर्देश
11 नवंबर को ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा भिड़ी थी। हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई थी जबकि एक का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद डीएम सविन बंसल ने रेखीय विभाग के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने ओएनजीसी चौक सहित शहर की सड़क और चौक-चौराहों पर सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीएम ने संबंधित रेखीय विभाग के अधिकारियों को मानक के अनुरूप सड़क को सुव्यवस्थित रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए डीएम ने तीस लाख रुपये का बजट भी जारी किया। डीएम के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने ओएनजीसी चौक पर पर स्पीड ब्रेकर बनाए। इसी के साथ सिटी के अलग-अलग वल्नरेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, थ्रीडी स्पीड ब्रेकर निर्माण शुरू हो चुका है।
dehradun@inext.co.in