देहरादून (ब्यूरो)। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया जारी है। पंच पूजा के तीसरे दिन खडग पुस्तक को शीतकाल के लिए भंडार गृह में रख दिया गया। इसे अब अगले साल कपाट खुलने पर ही इसे खोला जाएगा। इस अवसर पर धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सुनील तिवारी, डा.हरीश गौड़, कृपाल सनवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मां लक्ष्मी को गर्भगृह में आने का देंगे न्यौता

शुक्रवार को चौथे दिन मां लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में आने का न्यौता दिया जाएगा। परंपरा के अनुसार कपाट बंद होने से पूर्व मां लक्ष्मी भगवान बदरी नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगी। इस मौके पर मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग भी लगेगा। पंच पूजाओं के क्रम में अब तक गणेश मंदिर, आदि शंकराचार्य मंदिर व आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए जा चुके हैं।

dehradun@inext.co.in