-आरटीओ की कई टीमें शहर में मुस्तैद, हर तरफ रखी जा रही नजर

देहरादून, 14 जुलाई (ब्यूरो)। पिछले दिनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड के कारण कार व बस में टक्कर हो गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दून में भी आरटीओ ने चौकसी शुरू कर दी। फ्राइडे को अभियान जारी रखा। जिसके तहत 51 वाहन चालकों को चालान किया गया। आरटीओ की ओर से यह अभियान शहर के कई इलाकों में चलाया गया है। टीम में कई अधिकारी मौजदू रहे।

इन इलाकों में चला अभियान
-हरिद्वार बाईपास
-चकराता रोड
-हरिद्वार मार्ग
सहारनपुर मार्ग
-जीएमएस रोड
-राजपुर रोड

इंटरसेप्टर व बाइक स्क्वाइड से नजर
आरटीओ शैलेश तिवारी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए अभियान के तहत बताया गया है कि रॉन्ग साइड चलाने वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर से भी नजर रखी जा रही है। आरटीओ के अनुसार इंटरसेप्टर से जो वाहन पकड़ में आ रहे हैं, उन्हें पहले नोटिस दिए जा रहे हैं। उसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वाहन स्वामियों से अपील भी की गई है कि वे रॉन्ग साइड वाहन चलाकर शॉर्ट कट न अपनाएं। ऐसे लोग स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही दूसरे के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके अलावा इस अभियान में 4 बाइक स्क्वाइड भी शामिल किए गए हैं।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर की जाने वाली कार्रवाई
-मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा-184 में कार्रवाई।
-1000 से लेकर 5 हजार तक का जुर्माना।
-6 माह तक की जेल की सजा।
-दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार तक का जुर्माना व 2 साल की सजा।
-चालक की काउंसिलिंग भी की जाएगी।
dehradun@inext.co.in