देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने प्रदेश में पेयजल की कमी को दूर करने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। कहा, जल संचय व जल संवर्धन के प्रति संजीदगी के साथ योजना बनाने पर ध्यान दिया जाए। इसे जन आंदोलन के रूप में संचालित करने के लिये आम लोगों को इससे जोडऩे के प्रयास किये जाएं। सीएम ने जल संचय, जल संवर्धन व ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार के लिये बनाई जाने वाली कार्ययोजना के लिये सचिव शैलेश बगोली व विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान में चल रहे चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजीकरण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से वार्ता की। सीएम ने जरूरत अनुरूप काउंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया। सीएम ने एसएसपी को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु के साथ धोखाधड़ी न हो और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हेल्थ चेकअप के बाद आगे बढ़ें
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा हरिद्वार से शुरू होती है। बीते दिनों चारधाम यात्रियों की अधिक संख्या के कारण ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को कुछ समय के लिए बंद किया गया था, जिसे पहली जून से दोबारा खोल दिया गया है। जो भी श्रद्धालु आएं, उनकी यात्रा सरल, सुगम हो यह सरकार की प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि उनको चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के अनुसार जो तिथि मिली है, उस अनुरूप ही दर्शन को आएं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आने का अनुरोध किया।

यात्रा प्रदेश की लाइफलाइन
सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाइफलाइन है। यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। जिस तेजी से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। हम सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बनें। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर ङ्क्षसह, तहसीलदार युसूफ अली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in