देहरादून (ब्यूरो)। लोगों का कहना है कि मानसून को देखते हुए नगर निगम को पहले ही होमवर्क करना चाहिए था। रिस्पना नदी व बिन्दाल नदी के साथ शहर के सभी नालों की समय पर सफाई होनी चाहिए थी। जिससे बारिश होने पर सिटी के लोगों को राहत मिल सके। लेकिन, इसके विपरीत नगर निगम की टीम इन दिनों सिटी के कुछ बड़े नालों की सफाई में जुटी है। छोटी नालियों पर टीम का ध्यान हमेशा जलभराव के बाद ही जाता है।

कई बार कंट्रोल रूम में कर चुके कंप्लेन
सिटी की नालियों व नालों की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, वे इस विषय में कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैैं। कई बार नालियों के चोक होने की शिकायत कॉल सेंटर में भी कर चुके हैैं। नगर निगम संतुष्टि विभाग से कई बार फोन तो आए लेकिन, नालियों की समस्या ठीक नहीं हो सकी है।
dehradun@inext.co.in