देहरादून ब्यूरो।
फिलहाल मॉनसून काफी दूर है और सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो भी अगले 10 से 12 दिन तक मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने की संभावना नहीं है। ऐसे में फिलहाल एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उम्मीद है, जो फिलहाल पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि यह डब्ल्यूडी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और वेस्टर्न यूपी से होता हुआ उत्तराखंड तक पहुंच सकता है। यदि ऐसा हुआ तो गर्मी से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।

टेंपरेचर 40 डिग्री से ज्यादा
लगातार 8वें दिन भी दून में टेंपरेचर 40 डिग्री से ज्यादा बना रहा। थर्सडे को मैक्सिमम टेंपरेचर फिर से नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस बना रहा। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। दून में दिन भर तेज धूप के कारण सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शाम को कुछ क्षेत्रों में हल्के बादलों के साथ हवाएं चलने से मामूली राहत मिली।

8 दिन से हीट वेव
डेट टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा
2 जून 41.1 5
3 जून 40.4 5
4 जून 40.5 5
5 जून 41.6 6
6 जून 40.7 5
7 जून 40.2 5
8 जून 40.5 5
9 जून 40.2 5

कुछ जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और मैदानी क्षेत्रों के साथ कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी हीट वेव बने रहने की संभावना है।