- मानसून करीब होने के बावजूद भी बेपरवाह दिख रहे हैं जिम्मेदार विभाग
-कई इलाकों में निर्माण जारी, कई इलाकों में अब शुरू की कई है नालियों की सफाई

देहरादून, 18 जून (ब्यूरो)।
जानकारों की मानें तो दून में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। जाहिर है कि मानसून से निपटने के लिए पहले ही तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं। लेकिन, दून में फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। हर बार मानसून के वक्त जलभराव की समस्या से जूझने वाले शहर के ज्यादातर इलाकों में नालियां या तो अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं या फिर छोटी-बड़ी नालियों की सफाई नहीं हो पाईं। जिम्मेदार विभाग, प्रशासन कुछ भी कह ले, लेकिन, हकीकत तो यही है। कहीं, स्मार्ट सिटी के काम चल रहे हैं, कहीं, पीडब्ल्यूडी नालियां बना रहा है और कुछ इलाकों में पेयजल के सीवर व पानी की लाइन के काम चल रहे हैं। अब आप ही बताइए कि क्या मानसून से पार पाने के लिए ये काम पर्याप्त हैं।

::इन इलाकों में हो रहा काम::
-रेस कोर्स चौक--अभी नालियों का निर्माण काम जारी।
-आराघर चौक--अभी जेसीबी से नाली खोदने का काम शुरू।
-धर्मपुर - अभी श्रमिकों की मदद से नालियों की सफाई शुरू।

::इन विभागों के चल रहे निर्माण काम::
-पीडब्ल्यूडी
-स्मार्ट सिटी
-पेयजल निगम
-सिंचाई विभाग

::मानसून के लिए ये इलाके सेंसिटिव
-प्रिंस चौक
-त्यागी रोड
-परेड ग्राउंड
-बुद्धा चौक
-रिस्पना पुल
-कांवली रोड
-जीएमएस रोड
-पंचायती मंदिर चौक क्षेत्र
-सेंट थॉमस रोड
-कनक चौक
-रिंग रोड

::दून नगर निगम क्षेत्र::
-नगर निगम हाउस टैक्स पेयर्स---167577
-पॉपुलेशन (परिसीमन के बाद)--करीब 10 लाख
-फ्लोटिंग पॉपुलेशन प्रति दिन--20 हजार
-निगम क्षेत्र में कुल वार्ड--100
-नगर निगम को क्षेत्र--196.48 स्क्ूवायर मीटर

अब आ रही नाला निर्माण की याद
मानसून सिर पर है। तब जाकर जिम्मेदार विभागों को निर्माण कार्यों की याद आ रही है। ङ्क्षसचाई विभाग ने सिटी 3 क्षेत्रों में 1425 मीटर भाग पर नाला निर्माण का काम 11.70 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया है। हालांकि, इसकी रफ्तार इतनी सुस्त है कि मानसून तक पूरा हो पाए, कहा नहीं जा सकता। कहने को ये कार्य जनवरी से लेकर अप्रैल माह के बीच शुरू किए गए। इनका काम अब तक पूरा भी हो जाना था। लेकिन, नहीं हो पाया। ङ्क्षसचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खंड के ईई राजेश कुमार लांबा के मुताबिक रेसकोर्स से चंदर नगर व लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक के बीच के नाले का निर्माण हर हाल में मानसून तक पूरा हो जाएंगे।

सिंचाई विभाग का काम इन इलाकों में शुरू
-सहारनपुर चौक
-चंदर नगर
-लैंसडाउन क्षेत्र
-दर्शन लाल चौक
-सहारनपुर चौक क्षेत्र (मानसून के बाद होगा शुरू)

-----
::वर्जन:::
शायद, यह पहला मौका है, जब दून में मानसून से पहले तैयारियों का अभाव दिख रहा है। पहले से जलभराव की समस्या से जूझने वाले शहर में इस बार आफत की पूरी संभावनाएं बन रही हैं।
-उत्तम अग्रवाल, प्रिंस चौक

शासन को इस पर पहले से ही तैयारियों के तहत एक्शन मोड पर काम करना चाहिए। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। नगर निगम व अन्य विभाग पहले के उदाहरणों से भी सबक नहीं ले रहा है।
-अमित पुंडीर, त्यागी रोड

दून में मानसून में क्या हाल हो जाते हैं। किसी से छुपा नहीं है। इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य नजर आ रहे हैं। आखिर, चुने हुए जनप्रतिनिधि क्यों नहीं इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। जबकि, मई तक काम पूरे हो जाने चाहिए थे।
-गौरव गुप्ता, पलटन बाजार

शायद, शासन प्रशासन को इस बार भी दून में जलभराव होने के इंतजार है। हाल में एक दिन की बारिश ने मानसून की तैयारियों की पोल-पट्टी खोल दी थी। इसके बाद भी कोई तैयारियां नहीं की गई हैं।
-संजय कुमार आर्य, परेड ग्राउंड