देहरादून, (ब्यूरो): सिटी के कुछ खास इलाकों ईसी रोड, सुभाष रोड, कर्जन रोड, राजपुर रोड व नेहरू कॉलोनी क्षेत्रों में स्कूल खुलने व छुट्टी के समय लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए अब पुलिस की ओर से बनाए गए नए प्लान को फाइनल टच दे दिया गया है। जिसको जमीं पर उतारने की तैयारी है। पुलिस की मानें तो अब इस प्लान को सख्ती से लागू किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस की ओर से बनाया गया यह प्रस्तावित प्लान 19 जुलाई से लागू किए जाने की तैयारी है। इसमें देखा जाएगा कि स्कूल तय समयानुसार स्कूल खोलने व बंद करने के आदेश का पालन कर रहे हैं या नहीं। यही नहीं, पहले ही दिन प्लान को लागू करने के लिए थाना-चौकियों के अलावा बड़े अधिकारी भी सड़कों पर नजर आएंगे। खुद एसएसपी दून इस पर निगाह बनाए रखेंगे।
इन क्षेत्रों पर लागू होगा प्लान
-ईसी रोड
-सुभाष रोड
-कर्जन रोड
-राजपुर रोड
-नेहरू कॉलोनी
हमेशा रही है शहर में ट्रैफिक प्रॉब्लम
दरअसल, दून में ट्रैफिक व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। पीक सीजन हो या फिर ऑफ सीजन। राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैक पर ला पाना किसी चुनौती से कम नहीं हो रहा है। ऐसे में अब पुलिस ने आउट ऑफ ट्रैफिक को ट्रैक पर लाने के लिए नया प्रयास शुरू किया है। इसके तहत कहा गया है कि ट्रैफिक व्यवस्था में तभी सुधार लाया जा सकता है कि कुछ स्कूलों के एक समय में खुलने और बंद होने के बजाय थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जाए। इसके लिए पुलिस ने पिछले दिनों बड़े 21 स्कूलों के पास कोऑर्डिनेट कर उनसे सहमति ली थी। जिस पर जिला प्रशासन की सहमति का इंतजार था। बताया जा रहा है कि अब इस पर मंजूरी मिल चुकी है। पुलिस की मानें तो सभी स्कूल प्रबंधकों ने सहमति जता दी है। हालांकि, एकाध स्कूलों ने कुछ आपत्तियां रखी हैं। जिनके पुलिस दूर करने पर काम भी कर रही है। लेकिन, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नया प्लान 19 जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में पहले ही दिन प्लान को सही ढंग से लागू करवाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
इनको सौंपी गई है बड़ी जिम्मेदारी
-प्रभारी निरीक्षक डालनवाला कोतवाली
-सिटी कोतवाल
-नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष
-निगरानी के लिए एसपी व सीओ ट्रैफिक
-एक सप्ताह तक ट्रैफिक पुलिस भी क्षेत्र में रहेगी तैनात।
-जिससे प्लान सही ढंग से इंप्लीमेंट किया जा सके।
ये होगा स्कूलों का समय
पुलिस की ओर से स्कूल खुलने व बंद होने का जो समय निर्धारित किया गया है। उसमें छोटी क्लासेज में पढऩे वाले बच्चों को राहत दी गई है। जिन स्कूलों में 6 से 12वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं। उन स्कूलों के खुलने का समय सुबह 7 बजे और छुट्टी का समय दोपहर में एक से दो बजे के बीच रखा है। जबकि, जिन स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक बच्चे पढ़ते हैं। वहां स्कूल खुलने का समय सुबह 7.40 बजे और छुट्टी का वक्त दोपहर में 12 से 1.30 बजे रखा गया है।
पार्किंग भी है बड़ा चैलेंज
ट्रैफिक में सुधार के लिए यकीनन पुलिस अपने प्रयास पर जुटी हुई है। लेकिन, चिंता पार्किंग को लेकर भी है। पेरेंट्स ने स्कूलों के समय बदलने पर ङ्क्षचता जताई है। उनका कहना है कि जिन पेरेंट्स के दो बच्चे अलग-अलग क्लोसेज में पढ़ते हैं। उन्हें दो बार बच्चों को स्कूल छोडऩे जाना पड़ेगा। छुट्टी का समय अलग होने के कारण दो बार लेने जाना होगा। यह कैसे संभव हो पाएगा। ऐसे में प्रशासन को स्कूलों का समय बदलने के साथ पार्किंग व्यवस्था सुधारने पर भी विचार करना चाहिए। इससे काफी राहत मिल सकती है।
नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार स्कूल खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। सभी स्कूल मैनेजमेंट के साथ कोऑर्डिनेट किया जा रहा है। कुछ स्कूलों की मामूली आपत्तियां हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही हैं।
अजय सिंह , एसएसपी दून.
dehradun@inext.co.in