देहरादून(ब्यूरो) नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर 93, 52, 92 व वार्ड 96 में चल रही गाडिय़ों का प्लेबैक चैक किया। कंपनी की ओर से चलाई जा रही गाडिय़ों की वास्तविक संख्या व ब्रेकडाउन गाडिय़ों की संख्या को देखा और ब्रेकडाउन गाडियों के रिप्लेसमेंट की जानकारी ली। वार्ड 99 में कूड़ा कलेक्शन वाहन को ट्रेस किया तो वह इलाके में गई ही नहीं थी। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताई।

20 परसेंट से ज्यादा अनुपस्थिति पर भड़के आयुक्त
नगर आयुक्त ने 20 परसेंट से ज्यादा कूड़ा वाहन गायब पाए। ये गाडिय़ां ईकॉन कंपनी और वाटरग्रेस कंपनी की थीं। बताया गया कि गाडिय़ां ब्रेकडाउन हैैं। कंपनी प्रतिनिधियों को नगर आयुक्त ने फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना को मौके पर तलब किया। उन्हें सभी कंपनियों की ओर से संचालित वाहनों की मॉनिटारिंग करते हुए गाडियों की रूट कवरेज बढ़वाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कंपनियों को निर्देशित किया कि औचक रूप से गाडिय़ों का प्लेबैक देखा जाए, किसी स्थान पर बिना किसी कारण गाड़ी न पहुंचने पर तुरंत एक्शन लिया जाए।

रिप्लेस करें खराब कूड़ा वाहन
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि क्षेत्र में अगर कोई कूड़ा वाहन ब्रेकडाउन होता है तो उसे तत्काल रिप्लेस किया जाए। शहर के हर वार्ड से शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। चेतावनी दी कि इसमें कोई कोताही न बरती जाए, कंप्लेन मिली तो कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।


कंपनियों को चेतावनी दी गई है। नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कंपनियों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैैं। सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग लेने के भी निर्देश दिए गए हैैं।
- गौरव कुमार, नगर आयुक्त देहरादून

dehradun@inext.co.in