देहरादून (ब्यूरो) सिद्धपीठ मां डाटकाली मंदिर, माता स्वर्गापुरी मंदिर निरंजनपुर, दुर्गा मंदिर सर्वे चौक, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, कालिका माता मंदिर अंसारी मार्ग, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर समेत शहर के मंदिरों में प्रतिमा को पवित्र गंगाजल से स्नान कराने के बाद, नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना के साथ घट स्थापना हुई व खुशहाली व हरियाली के प्रतीक जौ बोए। माता के श्रृंगार के बाद शाम को आरती हुई। नवरात्र में माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा आज होगी नवरात्र के पहले दिन सिद्धपीठ मां डाटकाली मंदिर में दर्शन व आशीर्वाद के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां पहुंचे भक्तों ने लाइन में लगकर माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही नए वाहन लेकर पहुंचे लोग ने पंडितों से पूजा करवाई। पूरा परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा।
भजनों पर झूमे भक्त
सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में विश्व कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित श्री दुर्गा सप्तशती पाठ रविवार से शुरू हो गया। शाम को मेला मैया के भजन संध्या में रवि म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों ने आए मैया के नवरात्रे, सपने में दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए की प्रस्तुति दी।