देहरादून (ब्यूरो) । दून में करीब आधे दर्जन से अधिक पिकनिक व टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं। जहां हर बार सीजन और ऑफ सीजन में पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि इन सभी पर्यटक स्थलों में लच्छीवाला सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। रिनोवेशन के बाद टूरिस्ट के लिए 17 अगस्त से खोले जाने के बाद पिकनिक स्पॉट में अकेले छह माह में 79327 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हैं। इसके एवज में 31 जनवरी तक 51.68 लाख की कमाई भी की है।

टिकट पर एक नजर
प्रति व्यक्ति टिकट--50 रुपए
छुट्टी के दिन का टिकट--60 रुपए
बच्चों का टिकट --20 रुपए
पांच साल से नीचे के बच्चे का टिकट नहीं।

दून में बढ़े हैं पर्यटक स्थल
दून पहले से ही पर्यटक स्थलों के लिए अपनी पहचान रखता है। यहां के कुछ प्रमुख स्थलों में शामिल सहस्रधारा, बुद्धा टैैंपल, लच्छीवाला, एफआरआई, दून जू प्रमुख रहे हैं। लेकिन, इनमें से लच्छीवाला, दून जू व झाझरा स्थित आनंद वन नए लुक में नजर आए हैं। जिस कारण यहां अब एक-दो सालों लगातार टूरिस्ट की आमद में इजाफा हो रहा है। खास बात तो ये है कि लच्छीवाला, दून जू व आनंद वन सबसे आगे चल रहा है। जिनको टूरिस्ट खूब पसंद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कोविडकाल में इन पर्यटक स्थलों पर सीजन में आमद और बढ़ेगी।

रिनोवेट होने के बाद अट्रैक्ट हो रहे पर्यटक
दरअसल, लच्छीवाला नेचर पार्क काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसके लिए सरकार ने करीब 6 करोड़ रुपए की लागत ने रिनोवेट किया। जिसके बार लेजर शो, वाटर वोटिंग, फाउंटेन और म्यूजियम जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिल रही हैं और पर्यटक नेचर पार्क की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं। यही वजह है कि अब पार्क में लगातार टूरिस्ट की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि इस गर्मी के सीजन में यहां दोगुना ज्यादा पर्यटक देखने के लिए पहुंचेंगे।

डेढ़ किमी पैदल सफर पर नई तैयारी
नेचर पार्क प्रशासन मेन गेट से पार्क तक पहुंचने वाले करीब डेढ़ किमी के पैदल सफर के लिए इलेक्टि्रक वाहन या फिर हल्की ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्क प्रशासन ने इस पर पहले भी विचार किया। लेकिन, खर्च ज्यादा होने के कारण इस पर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि पर्यटकों के पैदल सफर करने के बजाय यहां ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिल जाए तो टूरिस्ट की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही पार्क की कमाई में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

सुरक्षा के लिए 14 कैमरे मुस्तैद
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पार्क में मेन गेट से लेकर पार्क तक करीब 14 सीसीटीवी कैमरे मुस्तैद किए गए हैं। जिससे वाइल्ड एनिमल के खतरे से भी बचा जा सके।

गर्मी में नहाने की मिलेगी सुविधा
पार्क के अधिकारियों का कहना है कि इस बार गर्मी के सीजन में लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों को नेचुरल पानी में नहाने का मौका मिलेगा। पिछले दो सालों ने नेचर पार्क का रिनोवेशन हो रहा था। जिस कारण नहाने की मंजूरी नहीं दी गई थी। अब पार्क ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बहाने में पर्यटकों की आमद में खासा उछाल देखने को मिलेगा।