देहरादून (ब्यूरो)। दो साल बाद औली में आयोजित हो रहे नेशनल विंटर गेम्स के लिए इस बार मौसम भी मेहरबान है। अच्छी बर्फबारी के कारण खिलाड़ियों में भी खुशी है। आयोजकों व खिलाड़ियों को भरोसा है कि इस बार विंटर गेम्स गत वर्षों की तुलना में बेहतर होंगे। इनॉग्रेशन के दौरान चीफ सेक्रेटरी डॉ। एसएस संधू ने कहा कि उत्तराखंड अपने खूबसूरती के लिए देशभर के राज्यों में खासा स्थान रखता है। कहा, चुनाव आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन, आईटीबीपी, पर्यटन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शॉर्ट टाइम में बेहतर तैयारी की गई है। औली में तमिलनाडृ, कर्नाटक, हिमाचल जैसे राज्यों से 250 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
औली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर
सीएस ने कहा कि औली में हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के साथ अन्य योजनाओं के विस्तार के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा। जिससे औली में हवाई सेवा को बढ़ावा मिलने से देश भर के खिलाड़ी आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आने वाले समय में यहां और अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे देश के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा सकेगा। सीएस ने कहा कि औली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विंटर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए स्टेट के अन्य जगहों को भी शीतकालीन खेलों के तैयार किया जाएगा। इस मौके पर आईजी आईटीबीपी/प्रिंसिपल औली स्कीईंग सेंटर शशी भूषण शर्मा, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ःःइन कैटेगरीज में हो रही प्रतियोगिताएंःः
-अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम व जायंट सलालम
- सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष
-जूनियर अंडर-21 आयु वर्ग
-जूनियर अंडर-18 आयु वर्ग
- सब जूनियर अंडर-16 आयु वर्ग
-सब जूनियर अंडर-14 आयु वर्ग
-स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग की महिला-पुरुष की सलालम व जायंट सलालम प्रतियोगिता
-अंडर-19 आयु वर्ग व अंडर- 17 आयु वर्ग
सेना व हिमाचल का दबदबा रहा
पहले दिन सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग ने स्वर्ण, आसिफ इजाज ने रजत व सुनील कुमार ने कांस्य पदक झटके। महिला वर्ग की जाइंट सलालम स्पर्धा में हिमाचल की इंटरनेशनल स्कीयर आंचल ठाकुर ने स्वर्ण, संध्या ठाकुर ने रजत और तनुजा ठाकुर ने कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में स्थान बनाया।