देहरादून (ब्यूरो) समीक्षा के दौरान सीएमओ डॉ संजय जैन ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा इकाइयां व चिकित्सालय अपने संस्थान के तहत संचालित नेशनल हेल्थ प्रोग्राम कार्यक्रमों की नियमित रूप से समीक्षा करें। इसके बाद ही स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर उतार पाएंगे। गतिविधियों के संपादन व रिपोर्टिंग के संबंध में समय से जनपद स्तर पर सूचना प्रेषित करें। कहा, लाभार्थी परक योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल जांच, टीबी जांच, जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों को पहुंचाया जाए। एसीएमओ डॉ निधि रावत ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, अनीमिया मुक्त के तहत हीमोग्लोबिन जांच आदि के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। डॉ रावत ने कार्यक्रवार सभी स्वास्थ्य योजनाओं के आंकड़ों पर ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों को आवश्यक सुझाव दिये।
dehradun@inext.co.in