देहरादून,(ब्यूरो): उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि नेशनल गेम्स की तैयारियां सितंबर तक पूरी कर ली जाएं। इस आयोजन को 2024 में कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघक्र(आईओएक्र) से अनुमति की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाए।
सांस्कृति को पहचान दिलाने का मौका
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के आयोजन से राज्य को खेल, एडवेंचर टूरिज्म और अपनी सांस्कृतिक विरासत को नेशनल लेवल पर और अधिक पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर होगा। कहा, ये सुनिश्चत किया जाए कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी व खेल गतिविधियों से जुड़े लोग देवभूमि उत्तराखंड से अच्छा संदेश लेकर जाएं।
सीएम धामी के निर्देश
-सितंबर तक सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर ली जाएं।
-राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को 38वें नेशनल गेम्स से जोड़ा जाए।
-नेशनल गेम्स के आयोजन व्यवस्थाओं की निरंतर हो समीक्षा।
सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों
सीएम ने कहा कि नेशनल गेम्स के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावा हिल डिस्ट्रिक्ट में भी खेलों के लिए उपयुक्त स्थल चुने जाएं। ये सुनिश्चत किया जाए कि उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स में सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों। विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए इंफ्रॉस्ट्रक्चर संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से की जाए। राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को 38वें नेशनल गेम्स में जोडऩे के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
खेल मंत्री हर सप्ताह लेंगी बैठक
सीएम ने कहा कि नेशनल गेम्स की आयोजन व्यवस्था में आवश्यक वित्तीय सहयोग के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से सीएसआर। के तहत वित्तीय सहयोग लिया जाए। गेम्स की बेहतर तैयारियों के लिए खेल मंत्री हर सप्ताह समीक्षा करेंगी। सीएम खुद भी समय-समय पर इसकी समीक्षा करेंगे। सीएम ने निर्देश दिए कि हल्द्वानी में स्थापित होने वाले स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी के निर्माण से संबंधित कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाए।
दून, हल्द्वानी, हरिद्वार व रुद्रपुर में होंगे
विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी कि 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन दून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के अलावा पर्वतीय जनपदों में भी कराये जायेंगे। कहा, राज्य में नेशनल गेम्स का आयोजन 14 दिन किया जायेगा। खेलों का शुभारंभ दून में और समापन हल्द्वानी में किया जायेगा। राज्य में होने वाले नेशनल गेम्स के बेहतर संचालन के लिए कई विभागों के अधिकारियों को गठित कमेटी में शामिल किया गया है।
dehradun@inext.co.in