देहरादून,(ब्यूरो): अब जल्द ही मसूरी के सबसे फेमस मॉल रोड पर टूरिस्ट्स गोल्फकार्ट का लुत्फ उठा सकेंगे। जिला प्रशासन की पहल पर गोल्फकार्ट सेवा शुरू की जा रही है। डीएम सविन बंसल ने गोल्फकार्ट खरीद के लिए वर्कऑडर जारी किया है। इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से मसूरी को जाम फ्री करने के दिशा में अहम कदम उठाते हुए यहां शटल बस सेवा और सेटेलाइट पार्किंग की घोषणा की है, जिसे अमलीजामा पहनाने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। यही नहीं जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से झड़ीपानी से लोकल बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है, जिसे चार दिन में पूरा कर लिया है। झड़ी पानी से एकेडमी गेट तक लोक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि एक नई बस के लिए वर्कऑडर जारी किया गया है।

ग्राउंड पर उतर रहे फैसले

डीएम सविन बंसल सरकारी कार्यप्रणाली में फाइल सरकाने की प्रवृत्ति को लगातार तोडऩे के प्रयासों में जुटे हुए हैं। वह जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान कर रहे हैं। 22 अक्टूबर को मसूरी में आयोजित जनता दरबार में नागरिकों ने स्थानीय बस सेवा की मांग उठाई और डीएम सविन बंसल ने जो वादा किया, उसे धरातल पर उतारने में भी देर नहीं की। 4 दिन के भीतर ही डीएम ने मसूरी के लिए बस सेवा का संचालन शुरू करवा दिया।

4 गोल्फकार्ट खरीद के वर्कऑर्डर जारी

जहां एक ओर ट्यूजडे को मसूरी नगर पालिका परिषद की झड़ीपानी, बार्लोगंज और एकेडमी गेट तक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिए जाने से क्षेत्रवासी प्रसन्न नजर आए। वहीं, डीएम ने एक नई बस के लिए भी खरीद का आदेश जारी कर दिया। मसूरी में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए लंबे समय से माल रोड पर गोल्फकार्ट के संचालन की मांग भी उठ रही थी। इस दिशा में भी डीएम ने कदम उठाते हुए 4 गोल्फकार्ट के संचालन के आदेश भी जारी कर दिए।

लाइब्रेरी चौक का निर्माण भी शुरू

अक्सर जाम से जूझने वाली मसूरी को जल्द राहत मिलने वाली है। वीकेंड पर यहां आमतौर पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता है। पब्लिक की मांग पर ट्रैफिक के बेहतर प्रबंधन के लिए मसूरी के लाइब्रेरी चौक को व्यवस्थित रूप देने का काम भी मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके अलावा डीएम ने ट्रैफिक लाइट क्रय करने का भी आदेश जारी किया है।

मसूरी में इन कार्यों पर चल रहा काम

- हाईमास्ट लोडर कैङ्क्षरग वाहन और जेसीबी के लिए सरकार के जेम पोर्टल पर खरीद का आदेश जारी

- टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन खरीद की तरफ भी बढ़ाए कदम

-मसूरी क्षेत्र में बिजली, पानी के कनेक्शन सुचारू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया

- शौचालय की व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए तत्काल शुरू करने को कहा गया

- टै्रफिक को व्यवस्थित करने के लिए शटलर सेवा व सेटेलाइट पार्किंग की चल रही कवायद

- झड़ीपानी से एकेडमी गेट तक लोकल बस सेवा का संचालन शुरू, एक नई बस खरीद के आदेश जारी

11 रंबल स्ट्रिप बनाए जाएंगे

मसूरी को सुधारने और डीएम के आदेशों को अमलीजामा पहनाने में एसडीएम अनामिका अहम भूमिका निभा रही हैं। अनामिका ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों को अक्षरस: पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेंज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस दिशा में 11 स्थान चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप (स्पीड ब्रेकर) बनाए जाएंगे।

हाथीपांव में बनेगी पार्किंग

मसूरी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए हाथी पांव में स्थान चिह्नित किया गया है। जिस पर बुधवार तक मार्किंग किए जाने का निर्णय लिया गया है।

दून में कई जगहों पर गोल्फकार्ट

दून में मार्केट में तो नहीं, लेकिन कई संस्थानों में गोल्फकार्ट यूज की जा रही है। सबसे पहले ऐतिहासिक स्थल एफआरआई में यह सेवा शुरू की गई। मिलिट्री हॉस्पिटल, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल समेत कुछ अन्य जगहों पर इस सेवा का संचालन किया जा रहा है। हाल ही दून रेलवे स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों के लिए गोल्फकार्ट सेवा का संचालन शुरू किया है। मसूरी में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को टूरिस्ट्स रोड पर लुत्फ उठा सकेंगे।

जनहित से जुड़े मामलों का हर स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अफसरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसमें पब्लिक का सहयोग भी जरूरी है। हर समस्या को उचित समय सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

सविन बंसल, डीएम, देहरादून

dehradun@inext.co.in