देहरादून (ब्यूरो)। ईद-उल-फितर (मीठी ईद) पर ईदगाहों पर खासा उत्साह नजर आया। नए परिधान पहनकर सुबह से ही चकराता रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा। ईदगाह के अलावा यमुना कॉलोनी रोड, कुम्हार मंडी चौक तक नमाज अदा के लिए भीड़ रही। व्यवस्था बनाने के लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रही। 8.30 बजे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अदा करवाई। उन्होंने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुदा का इनाम है।

गले मिलकर दी मुबारकबाद

ईद पर सभी गिले-शिकवे मिटाकर दोस्तों और अपनों की तरह सभी को गले लगाना चाहिए। इसके अलावा ईदगाह चकराता रोड, ईदगाह मुस्लिम कालोनी, ईदगाह सुभाषनगर, माजरा जामा मस्जिद पलटन बाजार, जामा मस्जिद चंदर नगर मस्जिद सिंघल मंडी, जामा मस्जिद ईसी रोड, जामा मस्जिद अजबपुर, मदरसा कांवली गांव, मदीना मस्जिद कारगी, मदरसा इजहारुल उलूम मोरोंवाला, मदरसा फैज-ए-हिदायत मेहूंवाला माफी, जामा मस्जिद कारगी, जामा मस्जिद मोथरोवाला समेत विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

पूरे साल अमल करने की अपील

नायब शहर सुन्नी काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि यह दिन सिर्फ खुशी का नहीं, बल्कि अपने रब से वादा करने का भी दिन है। हमने रमजान में जो सीखा पूरे साल हम उसपर अमल करेंगे। हमने भूखा रहकर उन व्यक्तियों की भूख का एहसास किया जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है।

सोशल मीडिया पर भी बधाई

नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम मतावलंबियों ने इंटरनेट मीडिया पर घर और परिवार से दूर सगे-संबंधियों को बधाई दी। किसी ने वीडियो कॉल, तो किसी ने मैसेज भेजकर इस पर्व की बधाई दी। ईदगाह में नमाज के बाद सेल्फी का भी लोग में क्रेज दिखा। सेल्फी लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने पोस्ट की।

चकराता रोड किनारे लगा बाजार

ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद चकराता रोड के बाहर बच्चों के लिए गुब्बारे, कार्टून, खिलौने और खाने-पीने की चीजों के स्टॉल लगाए गए। यहां काफी खरीदारी हुई।

शीर और पकवानों का लिया आनंद

ईद पर घरों में सुबह से ही पकवान बनाने और बांटने का दौर चलता रहा। देर शाम तक सगे संबंधियों को शीर और विभिन्न पकवान, खजूर, सेंवई, मिष्ठान वितरित किए। वहीं, नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को विभिन्न वस्तुएं दान की।