देहरादून (ब्यूरो) जिस प्रकार से यात्रियों में रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। उस लिहाज से केदारनाथ अभी भी नंबर वन पर बना हुआ है। साफ है कि केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए यात्री उत्साहित हैं। गत वर्ष का भी यही रिकॉर्ड रहा है कि केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए सबसे ज्यादा यात्री पहुंचे थे। जबकि, उससे पहले तक बदरीनाथ धाम सबसे ज्यादा यात्री दर्शनों के लिए पहुंचते थे।
धाम के लिए रजिस्ट्रेशन
धाम--डेली --कुल रजिस्ट्रेशन
यमुनोत्री--11563---205561
गंगोत्री--13306--214302
केदारनाथ--30280---383159
बदरीनाथ--22434---326677
हेमकुंड साहिब--1274--15315
मोड ऑफ रजिस्ट्रेशन
मोड---डेली---कुल रजिस्ट्रेशन
वेब पोर्टल--61590--894295
मोबइल एप--12940--150589
वाट्सएप ---4327--100130
मिलेगी बेहतर हेल्थ फैसिलिटीज
राज्य में लोकसभा के मतदान संपन्न होने के बाद सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर अब अपनी कसरत तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की अनुमति मिलते ही सबंधित जिलों के सीएमओ की बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। वहीं, श्रीनगर व दून मेडिकल कॉलेज के अलावा एम्स ऋ षिकेश को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गये।।
स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक
बैठक लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने यात्रियों व स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताया, 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर सरकार पूरी तरह से संजीदा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। बताया, लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में प्रभावी आचार संहित में ढील देने के लिए दो दिन पहले शासन स्तर से केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगने दे निर्देश दिये गये थे। जिस पर चुनाव आयोग ने कुछ शर्तों के साथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की अनुमति प्रदान की है।
dehradun@inext.co.in