- एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
हरबर्टपुर में बैंक से रुपये निकालकर बाहर आए बुजुर्ग से बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा लूट का मामला
देहरादून, 15 जून (ब्यूरो)। घटनाक्रम में 23 मई को शेरदीन पुत्र मजीद निवासी जाटोवाला सहसपुर पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड पीएनबी बैंक में आया था, बैंक से पांच लाख रुपये लेकर जब शेरदीन बाहर निकला तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने 7 जून को लूट के एक आरोपित अमित कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को एक लाख पांच हजार रुपये के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था। जबकि, इस मामले में अविनाश उर्फ मोहित निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी मुरादाबाद यूपी फरार चल रहा था। पुलिस टीम में शामिल कोतवाल संजय कुमार, चौकी प्रभारी अर्जुन ङ्क्षसह व पंकज कुमार ने बुधवार को अविनाश को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित अविनाश के पास से 1,53,000 रुपये बरामद किए। जबकि अमित कुमार से पुलिस पहले ही 2,02000 रुपये बरामद कर चुकी है। पुलिस ने पांच लाख रुपये की लूट में से 3,55,000 रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से पेन कार्ड व नगदी बरामद की। गिरफ्तार अविनाश उर्फ मोहित के खिलाफ थाना भिवानी हरियाणा में संगीन धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
टीम को 10000 रुपये का इनाम
विकासनगर: दिनदहाड़े लूट की घटना का पूरी तरह से पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर ने दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की।
dehradun@inext.co.in