देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक दून सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं देर रात तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 30 जून और पहली जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 2 और 3 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दून में कई जगह जलभराव
देहरादून में तीन तक हल्की बूंदाबांदी के बीच हो रही उमस को सुबह हुई तेज बारिश ने शांत कर दिया। दून में करीब 49 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से सिटी में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात से पहले नालियों, सीवर लाइन और सड़कों की मरम्मत व सफाई का काम पूरा न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सिटी में पड़ी तेज बौछारों के कारण टेंपरेचर में कुछ कमी दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री कम 30.5 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
देहरादून 49 मिमी
कपकोट 212 मिमी
खटीमा 132 मिमी
लोहाखेत 126 मिमी
बेरीनाग 114 मिमी
बनबसा 82 मिमी